PKL 11 Auction Pardeep Narwal : पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल 11वें सीजन के दौरान बेंगलुरू बुल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। परदीप नरवाल का बेस प्राइस ऑक्शन के दौरान 20 लाख ही था लेकिन यू-मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स के बीच हुई बिडिंग वार की वजह से उन्हें 70 लाख रूपए मिले। परदीप नरवाल की अगर बात करें तो इससे पहले भी वो बेंगलुरू बुल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपने पीकेएल करियर की शुरूआत दूसरे सीजन में बेंगलुरू बुल्स के लिए ही की थी और अब उनके लिए दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे।
परदीप नरवाल के लिए लिए बिडिंग की शुरूआत सबसे पहले दबंग दिल्ली ने ही की थी लेकिन कुछ ही देर बाद वो पीछे हट गए। इसके बाद यू-मुम्बा और बुल्स दोनों ने अपनी तरफ से परदीप नरवाल को खरीदने की पूरी कोशिश की। आखिर में 70 लाख की रकम में बेंगलुरू बुल्स ने परदीप नरवाल को हासिल कर लिया।
परदीप नरवाल पिछले सीजन से फ्लॉप रहे थे
परदीप नरवाल की अगर बात करें तो पिछला कुछ सीजन उनके लिए अच्छा नहीं गया है। वह पिछले कुछ सीजन से यूपी योद्धा की टीम का हिस्सा थे। एक समय था जब परदीप नरवाल लगातार 300 या उससे ज्यादा प्वॉइंट्स एक ही सीजन में ले आते थे। हालांकि पिछले सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें सब्सीट्यूट तक करना पड़ा। वो 10वें सीजन के दौरान 17 मैच में 122 प्वॉइंट्स ही हासिल कर सके थे। जबकि 9वें सीजन के दौरान 22 मैचों में 220 प्वॉइंट्स हासिल किए थे। उससे पहले 8वें सीजन के दौरान 24 मुकाबलों में 188 प्वॉइंट्स ही हासिल कर सके थे। इसी वजह से यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को रिलीज कर दिया था।
परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं
परदीप नरवाल ने पीकेएल का हर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। वो पीकेएल में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 1690 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं और कोई दूसरा रेडर उनके आस-पास भी नहीं है। इसी वजह से पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान हर किसी की निगाह उनके ऊपर ही थी। अब वो रणधीर सिंह सेहरावत की कोचिंग में खेलेंगे और देखने वाली बात होगी कि पुराने परदीप नरवाल की झलक हमें देखने को मिलती है या नहीं।