3 Big Raiders Poor Performance PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे दिग्गज रेडर्स का बोलबाला रहा है। अर्जुन देशवाल, आशु मलिक, देवांक और अयान जैसे रेडर्स ने काफी शानदार खेल दिखाया है। हालांकि कुछ रेडर्स ऐसे भी रहे हैं जिनका प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। इन रेडर्स से सीजन के आगाज से पहले काफी उम्मीद लगाई गई थी लेकिन ये अभी तक 50 पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए हैं।
हम आपको तीन ऐसे ही रेडर्स के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक 50 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए हैं।
3.आमिरमोहम्मद जफरदानेश (यू मुम्बा)
आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने पिछले सीजन जिस तरह का खेल दिखाया था, उसकी वजह से उनसे काफी ज्यादा उम्मीद इस सीजन थी। हालांकि वो उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए। उन्हें इस सीजन लगातार मौके मिले हैं लेकिन वो इसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए हैं। आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने अभी तक कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं, जिसमें 37 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं।
2.विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस)
तेलुगु टाइटंस की टीम इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर है। टीम के लिए विजय मलिक ने पिछले कुछ मैचों से काफी शानदार खेल दिखाया है। पवन सेहरावत की अनुपस्थिति में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। हालांकि अभी तक वो 50 पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए हैं। विजय मलिक ने 8 मैचों में 41 पॉइंट लिए हैं।
1.सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। उन्होंने 7 मैच खेले और इस दौरान 30 ही पॉइंट हासिल कर पाए। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्टार्टिंग सेवन से ही ड्रॉप कर दिया गया। पिछले कुछ मैचों से सुरेंदर गिल यूपी योद्धा की स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा नहीं होते हैं। उनके फ्लॉप होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। इसी वजह से यूपी योद्धा लगातार मुकाबले नहीं जीत पाई है।