3 Big Things Could Happen In Pro Kabaddi League Semi Final : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब बारी सेमीफाइनल की है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। ऐसे में काफी धमाकेदार सेमीफाइनल की उम्मीद की जा सकती है।
प्रो कबड्डी लीग के इस सेमीफाइनल में कुछ खास चीजें भी हो सकती हैं। हम आपको उन 3 बड़ी चीजों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के सेमीफाइनल में हो सकती हैं।
3.हरियाणा स्टीलर्स लगातार दूसरी बार फाइनल में बना सकती है जगह
हरियाणा स्टीलर्स की टीम Pro Kabaddi League के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बना सकती है। सीजन-10 के पहले हरियाणा की टीम कभी भी फाइनल में नहीं पहुंची थी लेकिन अब उनके पास लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने का मौका है। टीम ने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीते थे और इस बार भी वो यूपी योद्धा को हराकर फाइनल में जा सकते हैं और यहां तक कि पहली बार चैंपियन भी बन सकते हैं।
2.यूपी योद्धा के पास पहली बार फाइनल में जाने का मौका
यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग में सबसे निरंतरता के साथ परफॉर्म करने वाली टीमों में से एक है। इस टीम ने केवल एक सीजन के अलावा बाकी हर एक सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है। केवल 10वें सीजन के दौरान यूपी योद्धा प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी लेकिन उसकी भरपाई करते हुए टीम ने इस बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब अगर वो हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मुकाबला जीतते हैं तो फिर पहली बार प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में भी जा सकते हैं।
1.पटना पाइरेट्स रिकॉर्ड 5वीं बार Pro Kabaddi League के फाइनल में बना सकती है जगह
पटना पाइरेट्स की टीम इससे पहले तीन बार Pro Kabaddi League का खिताब जीत चुकी है। वो टोटल 4 बार फाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें से 3 बार टाइटल भी जीता है। अब उनके पास रिकॉर्ड 5वीं बार फाइनल में जाने का मौका है। पटना के नाम पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड है और इसे वो और भी बेहतर कर सकते हैं।