3 Captains With Poor Form In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारी टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बंगाल वारियर्स के कप्तान फजल अत्राचली, तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सेहरावत, दबंग दिल्ली के आशु मलिक ने काफी शानदार खेल दिखाया है। हालांकि कुछ कप्तान ऐसे रहे हैं जिनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इनके खराब खेल की वजह से इनकी टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन कप्तानों के बारे में बताते हैं जिनका खराब फॉर्म इस सीजन उनकी टीमों के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। आइए जानते हैं कौन-कौन से कप्तान इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स के मामले में टॉप-10 रेडर्स की लिस्ट का भी हिस्सा नहीं हैं। सुरेंदर गिल ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 27 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उनका औसत 5 से भी कम का रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका फॉर्म कितना खराब रहा है। अगर भरत ने रेडिंग में परफॉर्म नहीं किया होता तो यूपी योद्धा कई मैच हार जाती।
2.नीरज कुमार (गुजरात जायंट्स)
गुजरात जायंट्स के कप्तान नीरज कुमार इस सीजन अभी तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 टैकल पॉइंट्स ही हासिल किए हैं। इसी वजह से गुजरात की हाल इस वक्त काफी खराब रही है। अंक तालिका में गुजरात जायंट्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है। टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। ऐसे में नीरज कुमार का फॉर्म गुजरात के लिए बड़ा चिंता का विषय है।
1.सुनील कुमार (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान सुनील कुमार को काफी भारी-भरकम रकम में खरीदा था। हालांकि अभी तक वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में सिर्फ 9 ही टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसी वजह से यू-मुम्बा का भी प्रदर्शन खराब है। यू-मुम्बा की टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर है।