3 Defenders With Fastest 300 Tackle Points In PKL : प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक कई सारे दिग्गज डिफेंडर हुए हैं। कुछ डिफेंडर ऐसे हैं जो पीकेएल से संन्यास ले चुके हैं, जबकि कुछ अभी भी खेल रहे हैं। इन्होंने अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम योगदान दिया है। पीकेएल में ईरानियन डिफेंडर का भी जलवा रहा है, जिन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरेजा शादलू ने सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
इसी कड़ी में हम आपको उन 3 दिग्गज डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं Pro Kabaddi League में सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
3.सुरजीत सिंह - 101 मैच
राइट कवर स्पेशलिस्ट सुरजीत सिंह पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 155 मैच खेले हैं और इस दौरान 420 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में तीसरे सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा 101 मैचों में किया था।
2.फजल अत्राचली - 100 मैच
सुल्तान फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर हैं। सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स के मामले में दूसरा कोई डिफेंडर उनके आस-पास भी नहीं है। फजल ने अभी तक अपने पीकेएल करियर में कुल मिलाकर 176 मैच खेले हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा 511 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। वो पीकेएल में 500 से ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 100 मैचों में अपने 300 टैकल पॉइंट्स पूरे किए थे।
1.मोहम्मदरेजा शादलू - 76 मैच
ईरान के ही एक और डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू इस लिस्ट में अब टॉप पर आ गए हैं। उन्होंने पीकेएल में सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है। शादलू ने यू-मुम्बा के खिलाफ खेले गए मैच में इस सीजन का पहला हाई फाइव लगाया और इस दौरान अपने 300 टैकल पॉइंट्स भी पूरे किए। शादलू ने महज 76 मैचों में ही अपने 300 टैकल पॉइंट्स पूरे कर लिए।