Mohammadreza Shadloui created history: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 48वां मैच मोहम्मदरेज़ा शादलू (Mohammadreza Shadloui) के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा। शादलू ने ना सिर्फ हरियाणा स्टीलर्स को यू मुम्बा के खिलाफ यादगार जीत दिलाई, बल्कि उन्होंने इतिहास रचते हुए दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शादलू ने PKL में अपने 300 टैकल पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और यह कारनामा करने वाले वो 13वें डिफेंडर बने हैं। Pro Kabaddi League के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 76वें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले फज़ल अत्राचली (100 मैच) और सुरजीत सिंह (101 मैच) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।
यू मुम्बा के खिलाफ मैच से पहले शादलू के 294 टैकल पॉइंट्स थे और इस मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त हाई 5 लगाया। इसके साथ ही दूसरे हाफ के अंत में रोहित राघव को टैकल करते हुए उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
सीजन 8 में PKL डेब्यू करने वाले मोहम्मदरेज़ा शादलू लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और तीन में से दो सीजन में वो बेस्ट डिफेंडर का खिताब भी जीत चुके हैं। अपने करियर में शादलू ने 76 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 300 टैकल पॉइंट्स हैं। इस बीच उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में 28 हाई 5 भी लगाए हैं। शादलू के डेब्यू के बाद उनसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स किसी भी डिफेंडर ने नहीं लिए हैं। उन्होंने यह पॉइंट्स पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलते हुए हासिल किए।
आपको बता दें कि मोहम्मदरेज़ा शादलू Pro Kabaddi League के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। PKL 10 में उन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा था। शादलू जिस निरंतरता के साथ सीजन दर सीजन परफॉर्म कर रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द वो फज़ल अत्राचली के सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
मोहम्मदरेज़ा शादलू से पहले Pro Kabaddi League में कौन-कौन से डिफेंडर्स ने स्कोर किए हैं 300 या उससे ज्यादा टैकल पॉइंट्स?
Pro Kabaddi League में शादलू से पहले 12 डिफेंडर्स ने 300 टैकल पॉइंट्स पूरा करने का कारनामा किया है। फज़ल अत्राचली, सुरजीत सिंह, मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल, गिरीश मारुती एर्नाक, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, नितेश कुमार, रविंदर पहल, विशाल भारद्वाज, संदीप ढुल और महेंदर सिंह भी यह कारनामा कर चुके हैं।