Haryana Steelers Defeated U Mumba PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने यू-मुम्बा को 48-39 से हरा दिया। यू-मुम्बा के लिए इस मैच में अजीत चौहान ने एक बार फिर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अकेले 18 पॉइंट्स लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्हें बाकी रेडर्स और डिफेंडर्स का साथ नहीं मिला। डिफेंस में टीम से काफी गलतियां हुईं। जबकि दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस मैच में उनके दो युवा रेडर्स विशाल टाटे और शिवम पटारे ने जबरदस्त खेल दिखाया। विशाल ने 11 और शिवम पटारे ने 10 पॉइंट लिए। जबकि 10 ही पॉइंट ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू ने भी लिए। उन्होंने टैकल में 6 और रेडिंग में 4 पॉइंट लिए। इसके साथ ही शादलू ने पीकेएल में सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस इस सीजन काफी शानदार खेल दिखा रहा था लेकिन इस मैच में अजीत चौहान से उन्हें कड़ी चुनौती मिली। अजीत चौहान ने सुपर रेड लगाकर हरियाणा को ऑल आउट के करीब धकेल दिया। 10 मिनट के अंदर ही हरियाणा की टीम ऑल आउट हो गई और यू-मुम्बा ने अपनी लीड को पुख्ता कर लिया। अजीत चौहान एक बार फिर काफी तूफानी प्रदर्शन कर रहे थे। वो अकेले ही हरियाणा स्टीलर्स की पूरी मजबूत डिफेंस पर भारी पड़ रहे थे। इसी वजह से पहले हाफ में ही उन्होंने 15 पॉइंट ले लिए। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते हरियाणा स्टीलर्स ने वापसी कर ली और यू-मुम्बा को ऑल आउट कर दिया। इसी वजह से मुकाबला लगभग बराबरी पर आ गया। पहले हाफ में यू-मुम्बा की टीम सिर्फ एक पॉइंट से आगे रही।
मोहम्मदरेजा शादलू ने किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
दूसरे हाफ में भी काफी कड़ी टक्कर दोनों टीमों के बीच देखने को मिला। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोहम्मदरेजा शादलू अपनी पूरी लय में आ गए। डिफेंस के अलावा वो रेडिंग में भी जाने लगे। उन्हें इस दौरान असफलता भी हाथ लगी लेकिन उन्होंने पॉइंट्स भी लिए। शादलू ने लगातार विरोधी टीम के कप्तान सुनील कुमार को रेडिंग में अपना शिकार बनाया। इसी वजह से हरियाणा स्टीलर्स ने यू-मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और पहली बार मैच में बढ़त बना ली। मोहम्मदरेजा शादलू ने इस सीजन का अपना पहला हाई फाइव लगाया। इसके बाद यू-मुम्बा की टीम वापसी नहीं कर पाई और हरियाणा स्टीलर्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।