3 महंगे खिलाड़ी जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में नई टीम के लिए खेलते हुए धमाल मचाना चाहेंगे

3 expensive players hopes brilliant performance for new team pro kabaddi league 11th season including sachin tanwar shadloui
PKL 11 में नई टीम के लिए खेलते हुए धमाल मचाना चाहेंगे यह 3 महंगे खिलाड़ी (Photo Credit: Instagram/@officialmrshadlu, sachin.tanwar.71868)

Expensive Players try to shine PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। ऐसे में कई महंगे खिलाड़ी अब नई फ्रैंचाइजी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। टीमों ने कुछ खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास जताया है और खिलाड़ी भी इसके ऊपर खरा उतरना चाहेंगे। इस दौरान हम आपको बताने जा रहे हैं लिस्ट में शामिल ऐसे तीन महंगे खिलाड़ियों के बारे में, जो PKL 11 में नई टीम के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Pro Kabaddi League 11 में नई टीमों के लिए धमाल मचाना चाहेंगे ये 3 महंगे खिलाड़ी

3. भरत हूडा (यूपी योद्धाज)

भरत हूडा PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में कुल 109 प्वाइंट हासिल किए थे। बुल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद PKL 11 नीलामी में यूपी योद्धाज ने भरत हूडा को 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा। भरत का पिछला सीजन खराब रहा था, लेकिन फिर भी यूपी ने उनके ऊपर भरोसा जताया। ऐसे में अब भरत हूडा अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए न सिर्फ यूपी योद्धाज खेमे में परदीप नरवाल की कमी पूरी करने उतरेंगे, बल्कि अपने धमाल मचाते हुए योद्धाज के फैसले को सही साबित करना चाहेंगे।

2. मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में पुनेरी पलटन की ओर से खेलते हुए ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू बेस्ट डिफेंडर खिलाड़ी रहे थे। वहीं, टीम की खिताबी जीत में भी उनका अहम योगदान था। हालांकि, 11वें सीजन में वो पुणे के लिए नहीं खेलेंगे और ऑक्शन में उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपए में खरीदा। शादलू पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और उनका लगातार जारी बेहतरीन प्रदर्शन हरियाणा स्टीलर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, शादलू भी टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए PKL 11 में धमाल मचाना चाहेंगे।

1. सचिन तंवर

Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सचिन तंवर (2.15 करोड़) अब तमिल थलाइवाज अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। PKL 10 में पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहे सचिन तंवर ने 22 मैचों में कुल 184 प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान तमिल थलाइवाज ने लगातार जारी अपने खराब प्रदर्शन में सुधार के मद्देनजर इस स्टार रेडर पर मोटी रकम खर्च की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फ्रैंचाइजी सचिन से Pro Kabaddi League 11 में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। वहीं, सचिन तंवर भी अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज के लिए धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now