3 Most Expensive Buys for Patna Pirates in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का ऑक्शन समाप्त हो गया है और ऐसे में पटना पाइरेट्स ने चौथी बार ट्रॉफी जीतने के लिए अलग तरह की रणनीति बनाई और इस दौरान पाइरेट्स ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया।
इस बीच Pro Kabaddi League में लंबे समय बाद वापसी कर रहे कोरिया के जैंग कुन ली भी पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले हैं। उनके आने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिली है। तीन बार PKL का खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स कुछ खिलाड़ियों के ज्यादा पैसे भी खर्च किए और इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में पटना पाइरेट्स ने इन खिलाड़ियों पर खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा:
3. दीपक सिंह को टीम ने 50 लाख रुपए में खरीदा
डिफेंडर दीपक सिंह ने अपने Pro Kabaddi League करियर की शुरुआत सीजन 8 में जयपुर पिंक पैथर्स के लिए खेलते हुए की थी। पिछले सीजन वो गुजरात जायंट्स का हिस्सा था, जहां उन्होंने 47 पॉइंट्स हासिल करते हुए सभी को प्रभावित किया था। 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स ने उनके 50 लाख रुपये खर्च किए और अपने डिफेंस को मजबूत करने का काम किया।
2. गुरदीप को पटना पाइरेट्स ने 59 लाख रुपए में खरीदा
Pro Kabaddi League सीजन 11 की नीलामी में ऑलराउंडर गुरदीप पर पटना ने सर्वाधिक 59 लाख की बोली लगाई। बता दें कि, बीते सीजन यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए गुरदीप ने 16 मुकाबलों में 30 प्वाइंट हासिल किए थे। गुरदीप से इस सीजन और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और देखना होगा कि वो उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।
3. शुभम शिंदे 70 लाख रुपए में पटना पाइरेट्स में शामिल
पटना पाइरेट्स ने PKL के हालिया सीजन के लिए सबसे अधिक रकम डिफेंडर शुभम शिंदे पर खर्च की। पटना ने 70 लाख रुपए की कीमत पर शुभम को अपने साथ जोड़ा है। शुभम शिंदे पटना की टीम में राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे और इसके साथ ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। वो इससे पहले भी सीजन 8 में पटना के लिए एक बार खेल चुके हैं।