Most Expensive Buys U Mumba in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में यू मुम्बा ने कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरे सीजन की चैंपियन टीम ने रेडिंग और डिफेंस दोनों डिपार्टमेंट पर ध्यान दिया और इसी के हिसाब से अपना स्क्वाड बनाया है। इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं, PKL 11 ऑक्शन में यू मुम्बा के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में।
Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में यू मुम्बा के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी
3. यू मुम्बा के लिए खेलते नजर आएंगे परवेश भैंसवाल (19.50 लाख)
डिफेंडर परवेश भैंसवाल को PKL 11ऑक्शन में यू मुम्बा ने 19.50 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा है। बीते सीजन तेलुगु टाइटंस का हिस्सा रहे परवेश भैंसवाल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने कुल 15 मैचों में शिरकत करते हुए महज 8 प्वाइंट अर्जित किए थे। इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि उनका सुनील कुमार के साथ रीयूनियन भी हुआ है।
2. यू मुम्बा ने मंजीत को 80 लाख रुपए में खरीदा
मंजीत PKL 11 में यू मुम्बा टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मंजीत ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से यू मुंबा ने स्टार रेडर को 80 लाख रुपए में खरीदा है। इस दौरान नीलामी में कई अन्य टीमों द्वारा मंजीत को लेकर उत्सुकता देखी गई, लेकिन यू मुम्बा ने सभी को पछाड़ते हुए मंजीत को अपने स्क्वाड में शामिल करने में कामयाबी पाई। मंजीत पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेले थे और इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई की रेडिंग का जिम्मा वो आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश के साथ संभालते हुए दिख सकते हैं।
1. PKL 11 में यू मुम्बा के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सुनील कुमार (1.015 करोड़)
सुनील कुमार Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की नीलामी में यू मुम्बा के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। यू मुम्बा ने सुनील कुमार को 1.015 करोड़ रुपए खर्च करते हुए खरीदा। बीते सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे सुनील कुमार अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे। ऐसे में सुनील कुमार पर बड़ी रकम खर्च करने के बाद उन्हें यू मुम्बा में बड़ी जिम्मेदारी के साथ एक नए किरदार में भी देखा जा सकता है। वो टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।