3 Players Brilliant Performance With New Team PKL 11 : Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। जिन प्लेयर्स से सीजन के आगाज से पहले काफी ज्यादा उम्मीद लगाई गई थी कि ये खिलाड़ी इस बार जबरदस्त खेल दिखाएंगे, वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जबकि दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार नई टीम में आकर उन्होंने धमाल मचा दिया।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के दौरान नई टीम में आकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
3.भवानी राजपूत (यूपी योद्धा)
भवानी राजपूत Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यूपी योद्धा की टीम का हिस्सा हैं और टीम के लीड रेडर बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 80 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। भरत के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने टीम की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला। हालांकि पीकेएल के 10वें सीजन के दौरान भवानी राजपूत उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए वो 20 मैच में केवल 65 पॉइंट ही ले पाए थे।
2.विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस)
विजय मलिक 10वें सीजन के दौरान दबंग दिल्ली का हिस्सा थे। हालांकि उस सीजन वो 14 मैच में केवल 47 पॉइंट ही ले सके थे। 11वें सीजन के दौरान वो तेलुगु टाइटंस का हिस्सा बने और इस बार काफी जबरदस्त खेल उन्होंने दिखाया है। वो अभी तक 15 मैच में ही 126 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। कई मैचों में उन्होंने अकेले दम पर तेलुगु टाइटंस को जीत दिलाई है और पवन सेहरावत जैसे दिग्गज रेडर की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी है।
1.देवांक दलाल (पटना पाइरेट्स)
देवांक ने अपना पीकेएल डेब्यू 9वें सीजन के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए किया था। उस सीजन उन्हें 5 मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें चार रेड पॉइंट उन्होंने लिए थे। इसके बाद 10वें सीजन में भी उन्हें रिटेन किया गया था लेकिन इस सीजन वो केवल एक ही मैच खेल पाए थे। देवांक की किस्मत तब पलटी जब 11वें सीजन में वो पटना पाइरेट्स का हिस्सा बने। इस सीजन वो अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 194 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं।