Players can Become Captain Bengaluru Bulls PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-10 में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर बेंगलुरु बुल्स ने अपने स्क्वाड में कई बदलाव किए हैं। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स का प्रमुख उद्देश्य PKL 6 के अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए PKL 11 में खिताबी जीत हासिल करने का होगा। इसके लिए बुल्स को ऐसे कप्तान की तलाश होने वाली है, जो टीम को आगे लेकर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जो टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन करेगा बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी?3. नितिन रावलPro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने ऑराउंडर नितिन रावल को खरीदा था और वो टीम में लेफ्ट कॉर्नर की जिम्मेदारी निभाने वाले हैं। बता दें कि, नितिन रावल ने PKL 5 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने करियर में नितिन को कुल 81 मैचों का अनुभव है। इससे पहले वो सीजन 9 में हरियाणा स्टीलर्स की कप्तानी कर चुके हैं और इसी वजह से बुल्स भी उन्हें यह जिम्मेदारी दे सकती है। वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।2. सौरभ नंदलराइट कॉर्नर डिफेंडर सौरभ नंदल को बेंगलुरु बुल्स ने PKL 11 ऑक्शन से पहले ही रीटेन कर लिया था। इस दौरान PKL 10 में सौरभ टीम की कप्तानी करते नजर आए थे और 21 मैचों में कुल 49 प्वाइंट अपने नाम किए थे। वो लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं और उनके पास भी अनुभव की कमी नहीं है। ऐसे में यह भी संभव है कि बेंगलुरु बुल्स कप्तान बदलने का विचार न करते हुए वापस से सौरभ नंदल को PKL 11 में टीम का कप्तान बना सकती है। सौरभ इस बार कप्तान के भरोसे पर खरा उतरना चाहेंगे। View this post on Instagram Instagram Post1. परदीप नरवालPro Kabaddi League सीजन-11 में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी के प्रबल दावेदारों में से एक परदीप नरवाल हैं। परदीप नरवाल PKL के सबसे सफल रेडर होने के साथ ही लीग इतिहास के शीर्ष अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो लगातार सीजन-2 से सीजन-11 तक इस लीग का हिस्सा रहे हैं। परदीप इससे पहले पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धाज की कप्तानी कर चुके हैं। इसी के साथ ही उनकी कप्तानी में पटना पाइरेट्स ने PKL 5 का खिताब जीता था। इसी वजह से हो सकता है कि बुल्स अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी को ही कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है।