Pardeep Narwal Performance All PKL Seasons: 'डुबकी किंग' परदीप नरवाल को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपए में खरीदा है। ऐसे में अब वह तीन सीजन के बाद नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। परदीप नरवाल इससे पहले अपने PKL करियर में बेंगलुरु बुल्स (सीजन-2), पटना पाइरेट्स (सीजन-3, 4, 5, 6 और 7) और यूपी योद्धाज टीम के लिए खेल चुके हैं। बता दें कि, Pro Kabaddi League सीजन-8, 9 और 10 में परदीप नरवाल यूपी योद्धाज टीम का हिस्सा थे। परदीप नरवाल PKL 3 और 5 में बेस्ट रेडर भी रह चुके हैं।
Pro Kabaddi League इतिहास में परदीप नरवाल का प्रदर्शन अद्वितीय है। परदीप नरवाल को PKL 3 में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी और वह रातों-रात भारतीय कबड्डी के उभरते सितारे के रूप में पहचाने जाने लगे थे। परदीप नरवाल की मौजूदगी में ही पटना पाइरेट्स टीम PKL सीजन-3, 4 और 5 में लगातार तीन खिताबी जीत हासिल करने में सफल रही थी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा Pro Kabaddi League इतिहास में परदीप नरवाल का प्रदर्शन।
Pro Kabaddi League में परदीप नरवाल के नाम दर्ज हैं सर्वाधिक रेड प्वाइंट
PKL में अपने करियर में परदीप नरवाल ने 170 मुकाबले खेले है और उनके नाम लीग इतिहास में सर्वाधिक 1690 रेड प्वाइंट हैं। इस दौरान परदीप के नाम 75 सुपर रेड और 85 सुपर 10 शामिल हैं। डिफेंस करते हुए परदीप नरवाल के नाम PKL करियर में 2 सुपर टैकल सहित कुल 9 टैकल प्वाइंट हैं। आइए नज़र डालते हैं PKL के हर सीजन में डुबकी किंग का प्रदर्शन कैसा रहा है:
सीजन 2 - 6 मैचों में कुल 9 प्वाइंट।
सीजन 3 - 16 मैचों में कुल 121 प्वाइंट।
सीजन 4 - 16 मैचों में कुल 133 प्वाइंट।
सीजन 5 - 26 मैचों में कुल 369 प्वाइंट।
सीजन 6 - 21 मैचों में कुल 233 प्वाइंट।
सीजन 7 - 22 मैचों में कुल 304 प्वाइंट।
सीजन 8 - 24 मैचों में कुल 188 प्वाइंट।
सीजन 9 - 22 मैचों में कुल 220 प्वाइंट।
सीजन 10 - 17 मैचों में कुल 122 प्वाइंट।