3 Players Can score More Than 100 Tackle Points in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का पहला मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस दौरान कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। रेडिंग के साथ भी डिफेंस का भी अहम योगदान होता है और जिस टीम का यह विभाग मजबूत होगा उनके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं।
लीग के इतिहास में अबतक महज एक खिलाड़ी ही सीजन में 100 टैकल पॉइंट्स हासिल कर पाया है। PKL 6 में यूपी योद्धाज के डिफेंडर नितेश कुमार ने यह कारनामा कर दिखाया था। इस दौरान नितेश ने 25 मैचों में 100 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो PKL 11 में नितेश कुमार का रिकॉर्ड तोड़कर 100 से अधिक टैकल पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन से 3 खिलाड़ी 100 से ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल कर सकेत हैं?
3. अंकुश
Pro Kabaddi League सीजन-9 से अभी तक जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा लेफ्ट कॉर्नर अंकुश PKL 11 में 100 से अधिक टैकल पॉइंट्स हासिल करने की काबिलियत रखते हैं। अंकुश ने बीते PKL 10 में 22 मैच खेलते हुए 70 पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं, PKL 9 में जयपुर के लिए अपना डेब्यू करते हुए अंकुश ने टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान अंकुश ने 24 मैचों में 89 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए थे। इसी वजह से अगर वो 100 का आंकड़ा आगामी सीजन में पार लेते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
2. योगेश
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए अपना डेब्यू करने वाले राइट कॉर्नर डिफेंडर योगेश PKL 11 में भी दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान बीते सीजन योगेश ने अपने प्रदर्शन से भी को बेहद प्रभावित किया था। योगेश ने PKL 10 में 23 मुकाबले खेलते हुए कुल 74 पॉइंट्स हासिल किए थे। ऐसे में PKL 11 के दौरान एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए योगेश संभवत: 100 से अधिक टैकल पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।
1. मोहम्मदरेज़ा शादलू
ईरानी ऑलराउंडर और लीग में अब हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा मोहम्मरेज़ा शादलू का नाम उन शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल है, जो नितेश कुमार के सीजन में सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बीते PKL 10 में पुनेरी पलटन की खिताबी में अहम भूमिका निभाते हुए शादलू ने 24 मैचों में 99 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। ऐसे में वह 100 का आंकड़ा छूने से महज 1 पॉइंट दूर रह गए थे। वहीं, PKL 8 में पटना पाइरेट्स के लिए अपना डेब्यू करते हुए शादलू ने 89 टैकल पॉइंट्स तथा PKL 9 में 84 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। सीजन-दर-सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन और सुधार को देखते हुए शादलू द्वारा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में 100 से अधिक टैकल पॉइंट्स स्कोर करने के प्रबल आसार लगाए जा रहे हैं।