3 Players Shines For Haryana Steelers PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है। टीम लगातार पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है और कोई दूसरी टीम हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती ही नहीं दे पा रही है। हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस सीजन लगभग उनके हर एक खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया है। लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बेहतर खेल दिखाया है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस पीकेएल सीजन हरियाणा स्टीलर्स के लिए काफी जबरदस्त खेल दिखाया है और इनके दम पर टीम इस सीजन का टाइटल भी जीत सकती है। ये खिलाड़ी टीम को चैंपियन बना सकते हैं।
3.राहुल सेतपाल - 53 टैकल पॉइंट
हरियाणा स्टीलर्स के लिए पीकेएल के 11वें सीजन में राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट राहुल सेतपाल ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू को पूरा सपोर्ट दिया है। राहुल सेतपाल ने प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें कुल मिलाकर 53 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। राहुल सेतपाल टीम के मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं और इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स की सफलता में उनका काफी अहम योगदान रहा है।
2.विनय - 128 रेड पॉइंट्स
हरियाणा स्टीलर्स की टीम में इस बार कोई बहुत बड़ा स्टार रेडर नहीं था। जितने भी खिलाड़ी थे उनके पास एक्सपीरियंस तो था लेकिन वो इतने बड़े नाम नहीं थे। विनय और शिवम पटारे जैसे खिलाड़ियों पर रेडिंग की जिम्मेदारी थी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाला। विनय ने खासकर रेडिंग में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 18 मैच खेले हैं जिसमें 128 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। अपने डिफेंस का काफी अच्छा साथ विनय ने रेडिंग में दिया है। अगर डिफेंस ने लगातार पॉइंट लिए हैं तो रेडिंग में विनय ने भी निराश नहीं किया है।
1.मोहम्मदरेजा शादलू - 60 टैकल पॉइंट
ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादूल इस पीकेएल सीजन हरियाणा स्टीलर्स के सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं। कोच मनप्रीत सिंह ने उन्हें जिस काम के लिए अपनी टीम में शामिल किया था उसे उन्होंने बखूबी पूरा किया है। उन्होंने ना केवल डिफेंस बल्कि रेडिंग में भी पॉइंट लिए हैं। मोहम्मदरेजा शादूल ने अभी तक हरियाणा स्टीलर्स के लिए 18 मैचों में 60 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। अब वो इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल कर चुके हैं।