3 Players Could Perform Better In Noida Leg PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग का कारवां अब नोएडा आ पहुंचा है। पहला लेग हैदराबाद में खेला गया था, जिसके बाद अब नोएडा में मुकाबले खेले जा रहे हैं। हैदराबाद लेग के दौरान कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था तो कुछ प्लेयर्स ने निराश किया था। कुछ बड़े नाम तो ऐसे रहे थे जो उतना अच्छा नहीं कर पाए थे, जितना उनसे उम्मीद लगाई गई थी।
हालांकि जरूरी नहीं है कि जो खिलाड़ी हैदराबाद में फ्लॉप रहे वो नोएडा में भी फ्लॉप हो जाएं। हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो नोएडा लेग के दौरान अपने फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
3.नितेश कुमार (बंगाल वारियर्स)
बंगाल वारियर्स के राइट कॉर्नर डिफेंडर नितेश कुमार इस सीजन के पहले तक यूपी योद्धा की टीम का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने नोएडा में काफी मुकाबले खेले हैं। इसी वजह से उन्हें होम ग्राउंड जैसा एहसास होगा और तब वो अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सकते हैं। नितेश कुमार ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 16 ही पॉइंट्स ले सके हैं। निश्चित रूप से यह परफॉर्मेंस किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता है। हालांकि नोएडा लेग में जरूर वो बेहतर कर सकते हैं।
2.सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इसी वजह से यूपी टीम की उतना बेहतर नहीं कर पा रही है। सुरेंदर गिल ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 30 ही पॉइंट्स ले पाए हैं। हालांकि होम लेग में वो फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। यूपी योद्धा को जमकर सपोर्ट मिलने वाला है और इससे सुरेंदर गिल का भी उत्साह बढ़ेगा।
1.परदीप नरवाल (बेंगलुरू बुल्स)
Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल इस सीजन भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 37 ही पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। हालांकि परदीप नरवाल के नोएडा लेग के दौरान फॉर्म में वापसी की उम्मीद है। परदीप नरवाल भी यूपी योद्धा के लिए कई सीजन तक खेले हैं और यहां पर उनको काफी जमकर सपोर्ट मिलने वाला है। उन्हें भी होम ग्राउंड जैसा एहसास होगा और इससे उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा और वो लय में आ सकते हैं।