3 Players Jaipur Pink Panther Could Release Before PKL 12 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। टीम ने लीग स्टेज के दौरान 22 मुकाबले खेले थे, जिसमें से उन्हें 12 मैचों में जीत मिली थी और 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2 मैच टीम का टाई रहा था। हालांकि टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा पाई थी। जयपुर के लिए बीते सीजन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और कई खिलाड़ियों ने काफी खराब खेल दिखाया था।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने कोच को तो हटा ही दिया है और अब आगामी सीजन से पहले कुछ प्लेयर्स को भी रिलीज कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम रिलीज कर सकती है।
इन 3 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
3.श्रीकांत जाधव
श्रीकांत जाधव प्रो कबड्डी लीग के अनुभवी रेडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 141 मैच खेले हैं जिसमें 728 पॉइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि 11वें सीजन के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। श्रीकांत जाधव 6 मैचों में सिर्फ 11 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए। कई बार उन्हें सपोर्ट रेडर के तौर पर मैट पर उतारा गया लेकिन वो प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में श्रीकांत जाधव को जयपुर की टीम रिलीज कर सकती है।
2.विकास कंडोला
विकास कंडोला प्रो कबड्डी लीग इतिहास के टॉप-10 रेडर्स में आते हैं। उन्होंने अपने करियर में 800 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि जयपुर की तरफ से खेलते हुए 11वां सीजन उनके लिए भुलाने वाला रहा। वो 8 मैच में सिर्फ 15 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। कई बार उन्हें मौका दिया गया लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसे में विकास कंडोला को जयपुर की टीम रिलीज कर सकती है।
1.सुरजीत सिंह
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने 450 से भी ज्यादा टैकल पॉइंट्स अपने करियर में हासिल किए हैं। हालांकि प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कुल 23 मैच खेले और इस दौरान 39 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। ऐसे में जयपुर की टीम उन्हें भी रिटेन नहीं करना चाहेगी।