Most Tackle Points In PKL History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरूआत 18 अक्टूबर, 2024 से होगी। हाल ही में इसका ऐलान किया गया था। इस दौरान सभी मुकाबलों का आयोजन हैदराबाद, नोएडा और पुणे में किया जाएगा। Pro Kabaddi League में हमेशा से डिफेंडर खिलाड़ियों को अहम भूमिका में देखा गया है। इस दौरान सीजन-दर-सीजन दुनिया के कई दिग्गज डिफेंडर प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
Pro Kabaddi League के बीते 10 सालों के इतिहास में लीग से रिटायरमेंट ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अभी तक कायम है। वहीं, कई अनुभवी खिलाड़ी PKL-11 में भी नज़र आने वाले हैं। इस बीच प्रमुख डिफेंडर प्लेयर्स की टीम भले ही बदलती रही हो, लेकिन उनके प्रदर्शन में कोई कमी नहीं देखी गई है। इस आर्टिकल में हम उन तीन डिफेंडर खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने Pro Kabaddi League इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं।
3. मंजीत छिल्लर (391 प्वाइंट)
ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने PKL-8 में दबंग दिल्ली केसी के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। Pro Kabaddi League इतिहास में छिल्लर के नाम कुल 132 मैचों में 391 टैकल प्वाइंट हैं। इस दौरान मनजीत सिंह ने 17 सुपर टैकल और 25 हाई-फाइव हासिल किए हैं।
बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी मनजीत ने अटैक में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान मनजीत के नाम कुल 225 रेड प्वाइंट भी शामिल हैं। PKL-8 की बात करें तो मनजीत ने दबंग दिल्ली के लिए 24 मुकाबले खेलते हुए कुल 53 प्वाइंट हासिल किए थे।
2. सुरजीत सिंह (404 प्वाइंट)
Pro Kabaddi League सीजन-11 नीलामी में जयपुर पिंक पैंथर्स ने राइट कवर डिफेंडर सुरजीत सिंह को 60 लाख रुपए में खरीदा है। इससे पहले वह अपने लीग करियर यू मुम्बा, बंगाल वॉरियर्स, तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के लिए भी खेल चुके हैं।
सुरजीत इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। सुरजीत ने अपने PKL करियर में 148 मुकाबले खेलते हुए 404 टैकल प्वाइंट अर्जित किए हैं, जिसमें कुल 25 सुपर टैकल और 34 हाई-फाइव शामिल हैं। PKL-10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए सुरजीत ने 21 मैचों में कुल 60 प्वाइंट हासिल किए थे।
1. फज़ल अत्राचली (486 प्वाइंट)
ईरानी लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर फज़ल अत्राचली Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर खिलाड़ी हैं। बीते PKL-10 में गुजरात जायंट्स के कप्तान रहे फज़ल अत्राचली ने अपने लीग करियर में कुल 169 मुकाबले खेलते हुए 486 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। इस दौरान फज़ल के नाम कुल 28 सुपर टैकल और 29 हाई-फाइव शामिल हैं।
PKL-10 में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए फज़ल ने 23 मुकाबलों में कुल 66 प्वाइंट हासिल किए थे। फिलहाल PKL-11 में वह बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जिन्हें टीम ने नीलामी में 50 लाख रूपए की कीमत पर खरीदा है।