3 Players Patna Pirates Could Release Before Next Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने काफी शानदार खेल दिखाया था। पटना ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई। पटना को खिताबी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम का रिकॉर्ड चौथी बार टाइटल जीतने का सपना टूट गया था।
पटना पाइरेट्स के लिए कई सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल में पहुंचाया। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें पटना पाइरेट्स पीकेएल 12 से पहले रिलीज कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है पटना पाइरेट्स
3.जैंग कुन ली
साउथ कोरिया के रेडर जैंग कुन ली इस सीजन पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें मात्र एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था और उसमें वो सिर्फ एक ही पॉइंट ले सके थे। जैंग कुन ली की पटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवन में जगह बन नहीं पा रही है और सब्सीट्यूट प्लेयर के तौर पर भी उनका प्रयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।
2.मीतू शर्मा
मीतू शर्मा एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। हालांकि इस बार पटना पाइरेट्स के लिए वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्हें इस बार सिर्फ इस बार एक मैच फाइनल में खेलने का मौका मिला था। वो सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैट पर आए थे लेकिन कोई बड़ा कारनामा नहीं कर सके थे और सिर्फ एक ही पॉइंट ले सके थे। ऐसे में मीतू को भी बाहर किया जा सकता है।
1.गुरदीप
ऑलराउंडर खिलाड़ी गुरदीप को पटना पाइरेट्स ने पीकेएल 11 के ऑक्शन के दौरान महंगे दाम में खरीदा था। टीम ने उन्हें 59 लाख की रकम में हासिल किया था। हालांकि गुरदीप का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा। वो 16 मैच में सिर्फ 34 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। ऐसे में उन्हें रिलीज किया जा सकता है। वैसे भी वो काफी महंगे दाम में बिके थे, ऐसे में उन्हें रिलीज करके फ्रेंचाइजी अपना पर्स खाली कर सकती है।