3 Players Puneri Paltan Could Release Before PKL 12 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम ने सीजन का आगाज तो शानदार तरीके से किया था और पहले कुछ मैच जीतकर ऐसा दिखाया था कि इस बार भी वो टाइटल जीत सकते हैं। हालांकि कप्तान असलम ईनामदार के इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद टीम लगातार मुकाबले हारने लगी और आखिर में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाए। टीम ने 22 में से सिर्फ 9 मैच जीते और 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
पुनेरी पलटन के लिए बीते सीजन कुछ खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो कुछ प्लेयर्स को निराश होना पड़ा। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को टीम रिलीज भी कर सकती है। हम आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें पुनेरी पलटन रिलीज कर सकती है।
3.मोहम्मद अमान
ईरानियन ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद अमान ने 11वें सीजन के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया। उन्हें पुनेरी पलटन ने 14 मैचों में मौका दिया लेकिन वो इसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए। मोहम्मद अमान इन 14 मुकाबलों में सिर्फ 6 ही पॉइंट हासिल कर पाए। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस कितना खराब रहा। ऐसे में पुनेरी पलटन की फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।
2.संकेत सावंत
संकेत सावंत पुनेरी पलटन के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। टीम ने जब 10वें सीजन के दौरान टाइटल जीता था तो उस वक्त संकेत सावंत ने काफी अहम योगदान दिया था। हालांकि वो अपने इस परफॉर्मेंस को 11वें सीजन में बरकरार नहीं रख पाए। संकेत सावंत ने कुल मिलाकर 21 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 27 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए। ऐसे में पुनेरी पलटन फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।
1.वी अजीत कुमार
वी अजीत कुमार पीकेएल के बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं। वो कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन वो पुनेरी पलटन का हिस्सा थे और उन्हें कई मैचों में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने कुल 11 मैच खेले थे लेकिन इस दौरान सिर्फ 38 पॉइंट ही हासिल कर पाए थे। पुनेरी पलटन को उनसे जिस तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, वैसा वो नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है।