3 Players Telugu Titans Could Release Before PKL 12 : तेलुगु टाइटंस ने पिछले तीन सीजन के मुकाबले 11वें सीजन के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया। टीम ने 22 में से 12 मैच जीते और 10 मैचों में उन्हें हार मिली। एक समय तेलुगु टाइटंस लगातार मुकाबले जीत रही थी और वो प्लेऑफ में आसानी से जाते हुए दिख रहे थे। हालांकि आखिर में आकर वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।
तेलुगु टाइटंस के लिए कई खिलाड़ियों ने बीते सीजन बेहतर खेल दिखाया लेकिन कई सारे प्लेयर ऐसे भी रहे जो उतना बेहतर नहीं कर पाए। ऐसे में इन खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें तेलुगु टाइटंस की टीम रिलीज कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है तेलुगु टाइटंस की टीम
3.अजीत पवार
तेलुगु टाइटंस की टीम अपने लेफ्ट कवर स्पेशलिस्ट अजीत पवार को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। इसकी वजह यह है कि अजीत पवार ने काफी खराब खेल बीते सीजन के दौरान दिखाया। उन्हें टीम के लिए कुल 22 मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन इसके बावजूद वो सिर्फ 34 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए। ऐसे में अजीत पवार को टीम बिल्कुल भी रिटेन नहीं करना चाहेगी। उन्हें रिलीज करके किसी दूसरे ऑप्शन की तलाश ऑक्शन के दौरान की जा सकती है।
2.मिलाद जब्बारी
ईरानियन डिफेंडर मिलाद जब्बारी भी पीकेएल के नए सीजन से पहले तेलुगु टाइटंस से रिलीज किए जा सकते हैं। जब्बारी 11वें सीजन के दौरान बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वो एक भी पॉइंट्स हासिल नहीं कर सके थे। तीन मैच में सिर्फ मौका मिलने का मतलब है कि जब्बारी प्लेइंग सेवन में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं और इसी वजह से भी उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
1.शंकर गदई
शंकर गदई एक उभरते हुए बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्हें तेलुगु टाइटंस की तरफ से 11वें सीजन के दौरान पर्याप्त मौके भी मिले थे लेकिन वो इसका कोई भी फायदा नहीं उठा पाए। शंकर गदई ने कुल मिलाकर 18 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 17 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। ऐसे में शंकर गदई को तेलुगु टाइटंस की टीम प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।