3 players Telugu Titans might retain before PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन तेलुगू टाइटंस के लिए काफी अच्छा रहा। भले ही टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंची, लेकिन पहली बार उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले तीन सीजन से लगातार अंतिम स्थान पर रहने वाली टाइटंस इस बार सातवें स्थान पर थी और बहुत कम अंतर के साथ उन्होंने प्लेऑफ में जाने का मौका गंवाया। कृष्ण कुमार हुड्डा को कोच बनाते ही टाइटंस का भाग्य बदला है और उन्होंने सीजन में काफी दमदार प्रदर्शन किया। हूड्डा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने के लिए ही जाने जाते हैं तो ऐसे में अगले सीजन से पहले वह कुछ खिलाड़ियों को रिटेन जरूर करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले टाइटंस रिटेन कर सकती है।
#3 कृष्ण कुमार ढुल
राइट कॉर्नर डिफेंडर कृष्ण ढुल के लिए लीग का 11वां सीजन भूलने लायक रहा। 19 मैचों में वह केवल 21 टैकल प़ॉइंट ही हासिल कर सके। इतने खराब प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी का रिटेन होना संभव नहीं है, लेकिन ढुल के टैलेंट को देखते हुए टाइटंस उन्हें फिर से मौका दे सकती है। पिछले ही सीजन में ढुल ने 78 पॉइंट लिए थे। दबंग दिल्ली में पहले भी हुड्डा के साथ काम कर चुके ढुल को टाइटंस की टीम फिर से जरूर मौका दे सकती है।
#2 पवन सहरावत
सीजन की शुरुआत में ही टाइटंस के कप्तान बने पवन सहरावत के लिए यह सीजन काफी मुश्किल रहा जिसमें वह लगातार चोट से जूझते रहे। पवन सीजन में केवल 13 ही मैच खेल सके, लेकिन इसमें उन्होंने 134 पॉइंट हासिल कर लिए।
ऐसे में अगर पवन ने सभी मैच खेल होते तो उनके पॉइंट भी काफी अधिक होते और साथ ही टाइटंस के लिए सीजन का परिणाम भी कुछ और हो सकता था। पवन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें रिलीज करने के बारे में टाइटंस शायद ही सोचेगी।
#1 विजय मलिक
विजय मलिक ने पवन की गैरमौजूदगी में टाइटंस की टीम को बखूबी संभाला उन्होंने कप्तान और रेडर दोनों की भूमिका काफी शानदार तरीके से निभाई और पूरे सीजन में 183 पॉइंट अपने नाम किया। यह विजय के अब तक के PKL करियर का सबसे अच्छा सीजन था। इससे पहले आठवें सीजन में उन्होंने दबंग दिल्ली के लिए खेलते हुए 161 पॉइंट हासिल किए थे। उस टीम के कोच भी हुड्डा ही थे। हुड्डा के साथ विजय की जोड़ी काफी सफल रही है। इसे देखते हुए टाइटंस उन्हें टीम में बनाए रख सकती है।