Pro Kabaddi League 2024 Top 10 Defenders: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को लगभग एकतरफा हुए फाइनल मुकाबले में हराते हुए पहली बार प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का खिताब अपने नाम किया है। मनप्रीत सिंह की टीम ने पिछले साल मिले फाइनल में हार से सबक लेते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया था और इस बार चैंपियन बनने में सफल भी रहे। इस सीजन जहां स्टार खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हुए तो वहीं कई नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। हालांकि, यह ऐसा सीजन रहा जिसमें डिफेंडर्स से अधिक रेडर्स का महत्व रहा।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कोई भी डिफेंडर 90 टैकल पॉइंट्स तक भी नहीं पहुंचा। हालांकि, इसके बावजूद कुछ डिफेंडर्स ने इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीजन के अगर टॉप-10 डिफेंडर्स की बात की जाए तो इसमें फाइनल खेलने वाली दोनों टीम से दो-दो डिफेंडर शामिल हैं। टॉप टेन में जो चार डिफेंडर हैं उनकी टीमों ने फाइनल खेला। इसके अलावा अन्य जो छह डिफेंडर टॉप टेन में मौजूद हैं उनमें से चार की टीमें प्लेऑफ तक पहुंची थी। इससे साबित होता है कि इस सीजन जिस भी टीम के डिफेंडर्स ने अच्छा काम किया उनकी टीमें ज्यादा सफल रहीं।
आइए जानते हैं Pro Kabaddi League 2024 के टॉप-10 डिफेंडर्स की लिस्ट पर:
1) मोहम्मरेज़ा शादलू, हरियाणा स्टीलर्स - 82 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 24 मैच में।
2) अंकित जागलान, पटना पाइरेट्स - 79 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 25 मैच में।
3) नितेश कुमार, तमिल थलाइवाज - 77 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 22 मैच में।
4) योगेश दहिया, दबंग दिल्ली - 75 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 22 मैच में।
5) नितिन रावल, बेंगलुरु बुल्स - 74 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 22 मैच में।
5) हितेश, यूपी योद्धाज - 74 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 23 मैच में।
7) राहुल सेतपाल, हरियाणा स्टीलर्स - 73 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 24 मैच में।
8) सुमित सांगवान, यूपी योद्धाज - 72 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 23 मैच में।
9) अंकुश राठी, जयपुर पिंक पैंथर्स - 68 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 23 मैच में।
10) दीपक सिंह, पटना पाइरेट्स - 64 टैकल पॉइंट्स हासिल किए 25 मैच में।