Pro Kabaddi League Winners List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का अंत हो गया है और पुणे में खेले गए फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पटना पाइरेट्स को हराते हुए इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब स्टीलर्स ने टाइटल जीता है और पटना का चौथी बार चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया।
इसी के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। वो यू मुम्बा (पहला-दूसरा सीजन), दबंग दिल्ली केसी (सातवां-आठवां सीजन) और पुनेरी पलटन (9वां-10वां सीजन) के बाद एक फाइनल हारने के बाद अगले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली चौथी टीम बन गई है। मनप्रीत सिंह भी बतौर कोच 3 फाइनल हारने के बाद आखिरकार Pro Kabaddi League की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए।
PKL इतिहास में अभी भी सबसे ज्यादा बार चैंपियन पटना पाइरेट्स (3 बार) ही बनी है। उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार और यू मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली केसी, पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स ने एक-एक बार खिताबी जीत दर्ज की है। इसके अलावा यू मुम्बा, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स 11 सीजन में सबसे ज्यादा 2 बार रनरअप रही हैं। 4 टीमें ऐसी भी हैं जोकि आजतक चैंपियन नहीं बनी हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर Pro Kabaddi League के हर सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के हर सीजन में चैंपियन बनने वाली सभी टीमों की लिस्ट:
PKL, पहला सीजन: जयपुर पिंक पैंथर्स (विजेता), यू मुम्बा (रनरअप)
PKL, दूसरा सीजन: यू मुम्बा (विजेता), बेंगलुरु बुल्स (रनरअप)
PKL, तीसरा सीजन: पटना पाइरेट्स (विजेता), यू मुम्बा (रनरअप)
PKL, चौथा सीजन: पटना पाइरेट्स (विजेता), जयपुर पिंक पैंथर्स (रनरअप)
PKL, 5वां सीजन: पटना पाइरेट्स (विजेता), गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (रनरअप)
PKL, छठा सीजन: बेंगलुरु बुल्स (विजेता), गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (रनरअप)
PKL, सातवां सीजन: बंगाल वॉरियर्स (विजेता), दबंग दिल्ली केसी (रनरअप)
PKL, आठवां सीजन: दबंग दिल्ली केसी (विजेता), पटना पाइरेट्स (रनरअप)
PKL, 9वां सीजन: जयपुर पिंक पैंथर्स (विजेता) , पुनेरी पलटन (रनरअप)
PKL, 10वां सीजन: पुनेरी पलटन (विजेता), हरियाणा स्टीलर्स (रनरअप)
PKL, 11वां सीजन: हरियाणा स्टीलर्स (विजेता), पटना पाइरेट्स (रनरअप)