Haryana Steelers Become New PKL Champion : हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से हरा दिया। इसके साथ ही हरियाणा की टीम ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है। वहीं तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स का रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। हरियाणा के लिए फाइनल मैच में शिवम पटारे ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट लिए। जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने भी 7 पॉइंट लिए। वहीं पटना पाइरेट्स के लिए सिर्फ गुरदीप ने ही 6 पॉइंट लिए। बाकी देवांक और अयान फ्लॉप रहे।
हरियाणा स्टीलर्स ने अच्छी शुरुआत की और डिफेंस और रेडिंग दोनों में पॉइंट्स लिए। हालांकि पटना पाइरेट्स की टीम भी पीछे नहीं थी। उन्होंने भी डिफेंस में जबरदस्त शुरुआत। दोनों ही टीमों के रेडर्स उतने नहीं चल पा रहे थे, बल्कि डिफेंडर्स जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। हालांकि पहले 10 मिनट के खेल में हरियाणा की टीम 2 पॉइंट से आगे रही। हालांकि इसके बाद अयान ने मल्टीपॉइंट लाकर पटना को वापसी कराने की कोशिश की। दोनों ही टीमें पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थीं और हाफ टाइम तक स्कोर 15-12 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा।
हरियाणा स्टीलर्स ने आखिरी 10 मिनट में पलट दिया खेल, पहली बार जीती ट्रॉफी
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। हालांकि हरियाणा की टीम किसी तरह से अपनी लीड को बरकरार रखे हुए थी। पटना पाइरेट्स के लिए दिक्कत की बात यह थी कि उनके रेडर्स लगातार फ्लॉप हो रहे थे। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पहले आधे घंटे में देवांक को सिर्फ दो ही पॉइंट मिले थे और अयान को भी दो ही पॉइंट मिले थे। हालांकि हरियाणा स्टीलर्स के शिवम पटारे ने जरूर 7 पॉइंट लिए थे। वहीं डिफेंस में हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोहम्मदरेजा शादलू जबरदस्त खेल दिखा रहे थे। उन्होंने टैकल और रेड दोनों में पॉइंट लिए थे।
मैच में जब आठ मिनट से कम का समय बचा तो हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट दे दिया और मुकाबले में करीब 9 पॉइंट्स की बढ़त बना ली। मैच में जब 5 मिनट से भी कम का समय बचा तब भी हरियाणा की बढ़त 8 पॉइंट की थी और इसके बाद उन्होंने मुकाबला अपने नाम कर लिया।