3 Players Tamil Thalaivas Could Release Before Next Season: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में तमिल थलाइवाज के लिए एक और सीजन खराब गया। 11वें सीजन में थलाइवाज की टीम नौवें स्थान पर रही। सीजन की शुरुआत में थलाइवाज ने काफी अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया उनका खेल खराब होता चला गया। खास तौर से थलाइवाज की रेडिंग यूनिट ने टीम को लगातार निराश किया और इसका एक खामियाजा उन्होंने इस सीजन भुगता। इस खराब सीजन के बाद थलाइवाज की टीम जरूर बदलाव करेगी। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले थलाइवाज रिलीज कर सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है तमिल थलाइवाज
#3 आशीष उमेद
लेफ्ट कवर डिफेंडर आशीष उमेद आठवें सीजन से ही थलाइवाज की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन किसी भी सीजन उन्हें बहुत अधिक मौके नहीं दिए गए। इस सीजन से पहले उन्होंने एक सीजन में सबसे अधिक सात मैच खेले थे, लेकिन इस सीजन उन्हें 14 मैचों में मौके दिए गए। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने निराश ही किया। 14 मैचों में वह केवल 25 टैकल पॉइंट ले सके। उन्होंने कुल 49 टैकल करने की कोशिश की थी जिसमें से केवल 43 प्रतिशत टैकल ही सफल हो पाए।
#2 अनुज गावड़े
PKL में अपना पहला सीजन खेल रहे अनुज गावड़े के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 13 मैचों में मौका मिलने के बावजूद वह केवल 14 टैकल पॉइंट ही हासिल कर पाए। अनुज ने इस पूरे सीजन में कुल 40 टैकल करने का प्रयास किया था जिसमें से केवल 30 प्रतिशत ही सफल हो पाए। मैच में एक टैकल पॉइंट से भी कम का औसत रखने वाले अनुज को थलाइवाज की टीम शायद ही रिटेन करेगी।
#1 सचिन तनवर
थलाइवास ने सचिन तनवर को खरीदने के लिए अपना पूरा बैंक बैलेंस दांव पर लगा दिया था। लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाकर उन्होंने सचिन पर जो भरोसा दिखाया था उसका रिजल्ट उन्हें सीजन में देखने को नहीं मिला। पिछले छह में से पांच सीजन में 150 या उससे अधिक पॉइंट हासिल करने वाले सचिन के लिए ये सीजन उनके PKL करियर का दूसरा सबसे खराब सीजन रहा।
सचिन पूरे सीजन में 17 मैच खेलकर केवल 90 पॉइंट हासिल कर सके जिनमें से 82 रेड में आए थे। सचिन की खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्हें बीच में कई मैचों में टीम से बाहर भी किया गया था।