3 Players U Mumba could retain for next PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन हो चुका है। हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पटना पाइरेट्स को हराया। पीकेएल के 11वें सीजन में यू मुम्बा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन प्लेऑफ से आगे नहीं जा सके। यू मुम्बा ने 22 में से 12 मैच जीते थे और 8 मैचों में उन्हें हार मिली थी। जबकि दो मैच टीम का टाई रहा था।
यू मुम्बा के लिए पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इनमें से कुछ प्लेयर्स को टीम अगले सीजन के लिए भी रिटेन कर सकती है। हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें यू मुम्बा पीकेएल के आगामी सीजन के लिए रिटेन कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है यू मुम्बा की टीम
3.रिंकू शर्मा
यू मुम्बा की टीम पीकेएल के 12वें सीजन के लिए राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट रिंकू सिंह को रिटेन कर सकती है। रिंकू ने 11वें सीजन के दौरान टीम के लिए कुल मिलाकर 22 मैच खेले और इस दौरान 45 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं रहा लेकिन डिफेंस में उन्होंने समय-समय पर अहम योगदान दिया। इसी वजह से उन्हें रिटेन किया जा सकता है।
2.सुनील कुमार
यू मुम्बा की टीम अपने कप्तान सुनील कुमार को बिल्कुल भी रिलीज नहीं करना चाहेगी। इसकी वजह यह है कि सुनील कुमार ने ना केवल डिफेंस में जबरदस्त खेल दिखाया, बल्कि कप्तानी भी शानदार तरीके से की। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंची। वहीं सुनील कुमार ने डिफेंस में 23 मैचों में 54 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और अपनी टीम के लिए डिफेंस में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। उनके जैसे अनुभवी कप्तान को यू मुम्बा अपनी टीम से नहीं जाने देना चाहेगी।
1.अजीत चौहान
युवा रेडर अजीत चौहान शायद यू मुम्बा के लिए सबसे पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी होंगे। इसकी वजह यह है कि उन्होंने कई मैच सिर्फ अपने दम पर टीम को जिताए थे। उन्होंने कुल मिलाकर 23 मैचों में 185 रेड पॉइंट्स हासिल किए और 11वें सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले रेडर रहे। अजीत चौहान एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और ऐसे प्लेयर को यू मुम्बा सबसे पहले रिटेन करना चाहेगी।