3 खिलाड़ी जिन्हें Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में यूपी योद्धाज खरीद सकती हैं

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यूपी योद्धाज के ऊपर होगी सभी की नज़र (Photo: Bengal Warriors & Bengaluru Bulls)

Players UP Yoddhas can target PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में काफी समय बचा हुआ है और इसके ऊपर सभी की नज़र होने वाली है। बता दें कि, PKL की सभी टीमें अपनी मजबूती को बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं।

ऐसे में PKL की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली यूपी योद्धाज भी ऑक्शन को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हुई है। यूपी ने परदीप नरवाल के साथ-साथ नितेश कुमार और विजय मलिक समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। हालांकि, टीम में अभी भी सुमित सांगवान, आशु सिंह और सुरेंदर गिल जैसे नाम मौजूद हैं।

यूपी योद्धाज को ऑक्शन में काफी काम करने की जरूरत है। उन्हें परदीप नरवाल, नितेश कुमार जैसे खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट चाहिए और इसके अलावा उन कमियों को भी दूर करना है जिसकी वजह से उन्हें पिछले सीजन में हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें ऑक्शन में यूपी योद्धाज खरीद सकती हैं।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में मनिंदर सिंह को खरीद सकती हैं यूपी योद्धाज

यूपी योद्धाज की टीम ऑक्शन में संभावित रूप से मनिंदर सिंह की ओर अपना रुख कर सकती है। मनिंदर पांचवें सीजन से लगातार बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते हुए आए हैं, लेकिन PKL 11 के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया है और वो ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। इस बीच यूपी को मौजूदा हालात में एक ऐसे रेडर की तलाश है, जोकि सुरेंदर गिल के साथ मिलकर रेडिंग की जिम्मेदारी को संभाल सकें। परदीप की कमी को पूरा करने के लिए मनिंदर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में विकास कंडोला करेंगे यूपी योद्धाज की चिंता दूर?

हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के लिए खेल चुके जबरदस्त रेडर विकास कंडोला पर यूपी योद्धाज समेत कई अन्य टीमें भी दांव लगा सकती हैं। विकास की मौजूदगी टीम के रेडिंग विभाग को मजबूती देगी। भले ही विकास के लिए Pro Kabaddi League का पिछला सीजन इतना खास नहीं रहा था, लेकिन फिर भी वो सुरेंदर गिल के सहयोगी रेडर के रूप में बढ़िया काम कर सकते हैं। विकास अपने दम पर टीम को मैच जिताने का दम रखते हैं।

#) Pro Kabaddi League में यूपी योद्धाज के नए कॉर्नर होंगे कृष्णा ढुल?

Pro Kabaddi League के सीजन 10 के सबसे शानदार डिफेंडर्स में से एक कृष्ण ढुल को हर हाल में यूपी योद्धाज अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। PKL 10 में कृष्णा ने 24 मैचों में कुल 78 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और वो लीग के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर साबित हुए थे। यूपी योद्धाज को इस समय कॉर्नर की जरूरत है और वो इस कमी को अच्छे तरीके से दूर कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now