3 Players With Most Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को दो हफ्ते बीत चुके हैं। इस दौरान कुछ टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है तो कुछ टीमों को निराश होना पड़ा है। कई सारे खिलाड़ियों ने भी काफी शानदार खेल दिखाया है। कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पीकेएल के दूसरे हफ्ते के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स इनके ही नाम हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.मोहम्मदरेजा शादलू (12 प्वॉइंट्स)
हरियाणा स्टीलर्स के ईरानियन ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू हर बार की तरह इस बार भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है। शादलू ने दबंग दिल्ली के खिलाफ मैच में अकेले 10 प्वॉइंट लिए थे, जिसमें 5 रेड प्वॉइंट, 4 टैकल प्वॉइंट और एक बोनस था। एक बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस शादलू ने दिया था। ओवरऑल उन्होंने इस हफ्ते दो मैचों में 12 प्वॉइंट लिए। इसी वजह से हमने उनको इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है।
2.देवांक (44 प्वॉइंट्स)
पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक ने दूसरे हफ्ते के दौरान काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से पटना की टीम को दो मैचों में जीत भी मिली। देवांक ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ मुकाबले में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल मिलाकर 25 प्वॉइंट सिर्फ एक ही मैच में लिए थे और इसी वजह से पटना को शानदार जीत भी मिली थी। देवांक ने दूसरे हफ्ते के दौरान कुल मिलाकर तीन मैच खेले और इस दौरान 44 प्वॉइंट्स हासिल किए। इससे उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
1.आशु मलिक (51 प्वॉइंट्स)
इस लिस्ट में दबंग दिल्ली के युवा रेडर आशु मलिक पहले पायदान पर हैं। वो दूसरे हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। आशु मलिक ने महज 4 ही मैचों में 51 प्वॉइंट्स हासिल किए। दबंग दिल्ली की टीम भले ही मैच नहीं जीत पाई लेकिन आशु मलिक ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया। वो अभी तक के सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले रेडर हैं।