3 Raiders Could Not Scored Single Super 10 PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के दौरान कई सारे रेडर तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने लगातार जबरदस्त खेल दिखाया है। हालांकि कुछ रेडर ऐसे रहे हैं जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। इन खिलाड़ियों को मौके तो मिले लेकिन ये उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। इनका परफॉर्मेंस इतना खराब रहा है कि ये अभी तक एक भी सुपर 10 इस सीजन नहीं लगा पाए हैं।
हम आपको तीन ऐसे ही बड़े रेडर्स के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान एक भी सुपर 10 अभी तक नहीं लगा पाए हैं। आइए जानते हैं कौन कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.वी अजीत कुमार (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के वी अजीत कुमार का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि उन्हें मौके भी उतने ज्यादा नहीं मिले हैं। वी अजीत कुमार को सिर्फ 4 ही मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वो 13 पॉइंट हासिल कर पाए हैं। इस दौरान वो एक भी सुपर 10 नहीं लगा सके हैं। अब चुंकि असलम ईनामदार इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं तो फिर वी अजीत को लगातार मौके मिल सकते हैं और वो सुपर 10 लगा सकते हैं।
2.विकास कंडोला (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के विकास कंडोला भी इस पीकेएल सीजन एक भी सुपर-10 नहीं लगा पाए हैं। उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें वो सिर्फ 13 ही पॉइंट ले सके थे और इस दौरान एक भी सुपर 10 नहीं लगा पाए थे। खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था और कई मैचों तक वो बाहर रहे थे। विकाश कंडोला पीकेएल के दिग्गज रेडर हैं और उनसे काफी बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद थी लेकिन वो बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।
1.असलम ईनामदार (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के कप्तान असलम ईनामदार भी प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में एक भी सुपर 10 नहीं लगा पाए और अब इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर भी हो चुके हैं। असलम ईनामदार ने इस सीजन कुल मिलाकर 7 मैच खेले थे जिसमें 38 पॉइंट लिए थे। वो खुद ज्यादा रेड पर नहीं जाते थे और दूसरे रेडर्स को मौका देते थे। इसी वजह से उनका सुपर-10 नहीं आया।