3 Reasons Bengaluru Bulls Not Doing Well : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरू बुल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।परदीप नरवाल की बुल्स इस सीजन अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। इससे पता चलता है कि टीम ने कितना खराब खेल दिखाया है।
बेंगलुरू बुल्स ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं। उन्हें इसमें से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। ऐसे में टीम को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बेंगलुरू बुल्स इस सीजन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
3.परदीप नरवाल का खराब फॉर्म
पिछले सीजन की तरह परदीप नरवाल इस सीजन भी उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 35 प्वॉइंट ही हासिल कर सके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परदीप नरवाल का प्रदर्शन कितना निराशाजनक रहा है। जब आपकी टीम का सबसे बड़ा रेडर परफॉर्म ना करे तो फिर टीम को हार मिलना तय ही है।
2.परदीप नरवाल को बाकी रेडर्स का सपोर्ट ना मिलना
ऐसा नहीं है कि सिर्फ परदीप नरवाल ही बेंगलुरू बुल्स के लिए फ्लॉप हो रहे हैं। परदीप के अलावा बाकी जो रेडर्स हैं, उनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। परदीप के अलावा बुल्स का कोई दूसरा रेडर टॉप-10 में नहीं है। अजिंक्य पंवार 6 मैचों में 26 प्वॉइंट ही ले सके हैं। जबकि जय भगवान भी 5 मैच में 20 ही प्वॉइंट्स हासिल कर पाए हैं। जब रेडर्स का प्रदर्शन इतना खराब होगा तो फिर टीम को लगातार हार मिलना तय है।
1.डिफेंस का खराब प्रदर्शन
ऐसा नहीं है कि सिर्फ बेंगलुरू बुल्स के रेडर्स ने ही खराब प्रदर्शन किया है। डिफेंडर्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। बेंगलुरू बुल्स के लिए अकेले नितिन रावल ने ही डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 22 प्वॉइंट्स लिए हैं। हालांकि बाकी दूसरा कोई डिफेंडर टॉप-15 में भी नहीं है। इससे जाहिर होता है कि नितिन रावल को बाकी दूसरे डिफेंडर्स का साथ नहीं मिला है।