3 Reasons Haryana Steelers Good Performance PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की टीम काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम ने पिछले सीजन पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार ऐसा लगता है कि पहली बार टाइटल भी जीत सकते हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में लगातार टॉप पर चल रही है।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस सीजन जैसा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए टीम टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े कारण कौन-कौन से हैं, जिससे हरियाणा की टीम इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है।
3.दबाव में वापसी करने की क्षमता
हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस सीजन कई मैचों में पीछे होने के बावजूद मुकाबला जीती है। कुछ मैच तो ऐसे रहे हैं, जिसमें ऐसा लग रहा था कि हरियाणा स्टीलर्स की टीम अब मुकाबला जीतेगी ही नहीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इसी वजह से हरियाणा की टीम इतना अच्छा खेल इस सीजन दिखा रही है।
2.मोहम्मदरेजा शादलू जैसा खिलाड़ी टीम में होना
जिस टीम में मोहम्मदरेजा शादलू जैसा खिलाड़ी हो उसके टूर्नामेंट जीतने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। शादलू दो खिलाड़ियों का काम अकेले कर देते हैं। उन्होंने अभी तक रेडिंग और डिफेंस दोनों में जबरदस्त खेल दिखाया है। मोहम्मदरेजा शादलू ने अभी तक 10 मैचों में 64 पॉइंट लिए हैं। जिसमें उनके 38 टैकल पॉइंट और 26 रेड पॉइंट है। जब कोई खिलाड़ी इतना बेहतरीन प्रदर्शन दो डिपार्टमेंट में करे तो फिर उस टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं।
1.पीकेएल का सबसे मजबूत डिफेंस
हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस सभी टीमों में इस सीजन का सबसे मजबूत डिफेंस है। कोच मनप्रीत सिंह जिस भी टीम में जाते हैं वो डिफेंस पर ज्यादा जोर देते हैं। हरियाणा स्टीलर्स में भी उन्होंने यही काम किया है। राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया, मोहम्मदरेजा शादलू और संजय जैसे डिफेंडर विरोधी रेडर्स के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुए हैं। इनसे पार पाना रेडर्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। इसी वजह से हरियाणा की टीम इस सीजन इतना शानदार खेल दिखा रही है।