Reasons why Bengaluru Bulls Can Win PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के मुकाबले के साथ 18 अक्टूबर को होगी। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स एक बार फिर PKL 6 के प्रदर्शन को दोहराते हुए खिताबी जीत हासिल करने मैट पर उतरेगी। साथ ही इस बार Pro Kabaddi League सीजन-11 के ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने अनुभवी खिलाड़ियों पर जबरदस्त पैसा खर्च किया है। ऐसे में बेंगलुरु बुल्स इस बार खिताबी जीत हासिल करने की प्रबल दावेदार बनती नजर आ रही है। आइए जानते हैं 3 कारण जिनके चलते बेंगलुरु बुल्स PKL 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
Pro Kabaddi League सीजन 11 क्यों जीत सकती हैं बेंगलुरु बुल्स?
3. कोच रणधीर सेहरावत का टीम के साथ अनुभव
PKL के पहले सीजन की शुरुआत से लेकर अभी तक रणधीर सेहरावत बतौर कोच बेंगलुरु बुल्स के साथ जुड़े हुए हैं। PKL 6 में खिताबी जीत हासिल करने वाली फ्रैंचाइजी ने अपने हेड कोच पर लगातार भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। रणधीर को खिलाड़ियों से बेस्ट निकाला आता है और लगातार उन्होंने यह काम किया है। बुल्स की टीम तो काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है और ऐसे में कोच का अनुभव उन्हें चैंपियन बना सकता है।
2. बेहतरीन रेडिंग विकल्प की मौजूदगी
PKL 11 के लिए बेंगलुरु बुल्स टीम के पास रेडिंग में बेहतर विकल्प मौजूद हैं। टीम ने ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य पवार को खरीदा है, जिन्होंने PKL 10 में तमिल थलाइवाज के लिए 133 पॉइंट्स हासिल किए थे। इसी के साथ स्टार रेडर परदीप नरवाल और जय भगवान भी PKL 11 में इसी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, बीते सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले रिटेन किए गए खिलाड़ी में सुशील और अक्षित का नाम शामिल है। ऐसे में प्लेइंग 7 के अतिरिक्त बेंगलुरु बुल्स की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है।
1. परदीप नरवाल जैसा लीड रेडर
Pro Kabaddi League के दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए अपना डेब्यू करने वाले परदीप नरवाल अब एक बार फिर PKL 11 के लिए इसी टीम से जुड़ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स को छोड़ने के बाद डुबकी किंग अपना अलग ही नाम बनाया। वो लीग के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और वो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। जाहिर तौर पर परदीप नरवाल की मौजूदगी टीम के रेडिंग अटैक को मजबूती देगी और वो अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए, तो बुल्स को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।