Bengaluru Bulls Coach Randhir Sehrawat About Pardeep Narwal: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए परदीप नरवाल पर सभी की नज़र रहने वाली है। परदीप ने PKL 2 में बेंगलुरु बुल्स टीम से अपना डेब्यू किया था। ऐसे में वह एक बार फिर इसी टीम से खेलते दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत ने Pro Kabaddi League सीजन-11 के मद्देनजर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की तैयारियों से लेकर परदीप नरवाल के प्रदर्शन और उनके स्टारडम को लेकर खुलकर बातचीत है। इस दौरान कोच ने परदीप नरवाल को उनके प्रदर्शन में सुधार लाने को लेकर एक सलाह दी है।
PKL 11 ऑक्शन के दौरान परदीप नरवाल को खरीदने के बाद बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत ने उनसे आगामी सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने का दावा किया था। ऐसे में अब हालिया तौर पर PKL 11 की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में बोलते हुए बेंगलुरु बुल्स के कोच ने परदीप नरवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा,
मैंने उनसे एक बात कही है कि अब स्टार परदीप नरवाल यहां नहीं है। हमें हमेशा शुरु से मेहनत करनी होगी। ऐसे में अगर वह दूसरे सीज़न में मेरे पास आता और पूछता कि, सर मुझे किस तरह खेलना है? तब मेरा एक ही जवाब होता कि स्टारडम को पीछे छोड़ दो, आपका मनोबल खुद-ब-खुद बढ़ेगा। हम कोच के रूप में भी हमेशा नए खिलाड़ियों से कुछ न कुछ सीखते हैं। किसी के पास प्रतिभा है, किसी के पास मैट पर अच्छी पहुंच है, किसी के पास अच्छी पकड़ है। ऐसे में हम उन सभी से सीखते हैं। अगर परदीप, को ऊपर जाना है, अगर उसे अच्छा प्रदर्शन करना है, तो तुम्हें सिर्फ परदीप नरवाल की तरह मेहनत करनी होगी, न कि 'डुबकी किंग' परदीप नरवाल की तरह। सामान्य परदीप बनो, जो लीग के दूसरे सीजन में मेरे पास आया था।
Pro Kabaddi League के पहले सीजन से बेंगलुरु बुल्स के कोच हैं रणधीर सेहरावत
रणधीर सेहरावत Pro Kabaddi League का हिस्सा पहले सीजन से हैं और यह लगातार 11वां सीजन हैं जब वो बेंगलुरु बुल्स के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने अपनी कोचिंग में एक बार (छठे सीजन) में ट्रॉफी जीती और साथ ही सीजन 2 में फाइनल खेला। इसके अलावा बेंगलुरु बुल्स कई बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। देखना होगा कि इस बार बुल्स कैसा प्रदर्शन करती है।