3 कारण क्यों दबंग दिल्ली केसी Pro Kabaddi League सीजन 11 की चैंपियन बन सकती है

3 reasons why dabang delhi kc win pro kabaddi league 11th season naveen kumar ashu malik
क्या PKL 11 की चैंपियन बन सकती है दबंग दिल्ली केसी? (Photo Credit: instagram/@dabangdelhikc)

Reasons Why Dabang Delhi can Win PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-8 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली दबंग दिल्ली केसी को आगामी PKL 11 के लिए भी खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस दौरान दबंग दिल्ली केसी 18 अक्टूबर को दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इस बार फ्रैंचाइजी ने एक बड़ा बदलाव करते हुए नवीन कुमार और आशु मलिक के रूप में दो कप्तानों की नियुक्ति की है।

Pro Kabaddi League सीजन-11 के मद्दनेजर दबंग दिल्ली केसी ने ऑक्शन के अलावा रिटेन खिलाड़ियों के रूप में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही PKL 11 के लिए टीम के स्टार रेडर नवीन कुमार का पूरी तरह फिट होना भी फैंस और फ्रैंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 कारणों के बारे में जिसके चलते दबंग दिल्ली केसी संभवत: Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का खिताब अपने नाम कर सकती है।

जानें किन 3 कारणों से दबंग दिल्ली केसी जीत सकती है Pro Kabaddi League 11 का खिताब?

3. रेडर्स की जबरदस्त तिकड़ी दिला सकती है दबंग दिल्ली केसी को खिताबी जीत

Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए दबंग दिल्ली केसी में नवीन कुमार, आशु मलिक और सिद्धार्थ देसाई के रूप में बेहतरीन अनुभवी रेडर तिकड़ी शामिल है। यह तीनों टीम की खिताबी जीत के अहम कारण बन सकते हैं। बता दें कि, एक ओर जहां नवीन कुमार और आशु मलिक बीते सीजन भी दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते नजर आए थे, वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ देसाई PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा थे। आंकड़ों की बात करें को सिद्धार्थ ने लीग करियर में कुल 693 रेड पॉइंट्स, आशु ने 468 और नवीन ने 1005 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं।

2. युवा कॉर्नर जोड़ी का रहेगा अहम किरदार

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी अपना डेब्यू करने वाले युवा कॉर्नर डिफेंडर जोड़ी योगेश और आशीष ने सभी को खासा प्रभावित किया था। इस दौरान योगेश ने PKL 10 में 74 टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए सीजन के इमर्जिंग प्लेयर का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ आशीष ने 48 टैकल पॉइंट्स दर्ज किए थे। यह दोनों की जोड़ी इस सीजन मे भी चलती है, तो दिल्ली को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

1. दबंग दिल्ली केसी को मजबूती देगी 3 शानदार ऑलराउंडर की मौजूदगी

दबंग दिल्ली केसी टीम में PKL 11 के लिए 3 ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हैं, जो मैच में अहम योगदान दे सकते हैं। जाहिर तौर पर कड़े मुकाबलों के दौरान ऑलराउंडर को कई बार प्रमुख भूमिका में देखा गया है। वह रेडिंग के साथ ही डिफेंस को भी मजबूती देने में माहिर होते हैं। इस दौरान दबंग दिल्ली केसी में शामिल नितिन पनवार, आशीष और बृजेंद्र चौधरी के रूप में 3 ऑलराउंडर शामिल हैं। बृजेंद्र चौधरी PKL 8 के बाद अब 11वें सीजन में लीग में वापसी करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर PKL 10 के दौरान आशीष को हरियाणा स्टीलर्स और नितिन पनवार को यूपी योद्धाज टीम से खेलते देखा गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now