Dabang Delhi announced new Assistant Coach PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने नए सहायक कोच का ऐलान कर दिया है। भारतीय दिग्गज जगपाल सिंह को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वो जोगिंदर नरवाल के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई देंगे।
PKL 11 के शुरू होने से कुछ दिनों पहले दबंग दिल्ली ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बड़ा अपडेट दिया और बताया कि जगपाल सिंह को सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई है। आठवें सीजन की चैंपियन टीम ने पोस्ट करते हुए लिखा,
"एक नए दबंग ने हमारी टीम को जॉइन किया है। दबंग फौज, स्वागत कीजिए हमारे नए सहायक कोच जगपाल सिंह, जोकि PKL 11 में नए आईडिया लेकर आने वाले हैं।"
आप दबंग दिल्ली केसी द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
जगपाल सिंह 2004 में कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वो नेशनल टीम के चयनकर्ता भी रहे हैं। वो दबंग दिल्ली केसी में जोगिंदर नरवाल की जगह लेने वाले हैं, जोकि पिछले सीजन में सहायक कोच की भूमिका में दिखाई दिए थे। आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए जोगिंदर नरवाल को हेड कोच बनाया गया है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी को अपना पहला मैच कब और किसके खिलाफ खेलना है?
दबंग दिल्ली केसी PKL 11 में अपने अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर को करने वाली है। पहले मुकाबले में उनका सामना दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू मुम्बा के खिलाफ होने वाला है और यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दबंग दिल्ली ने आगामी सीजन के लिए अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
रेडिंग में मुख्य तौर पर वो नवीन कुमार और आशु मलिक पर निर्भर करने वाले हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ देसाई भी रेडिंग को मजबूती देंगे। डिफेंस में दिल्ली के पास योगेश, आशीष, रिंकू नरवाल, विक्रांत, नितिन पनवार जैसे विकल्प मौजूद हैं। दिल्ली को अगर दूसरी बार Pro Kabaddi League का खिताब जीतना है तो नवीन-आशु की जोड़ी को जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना होगा। इसके अलावा युवा डिफेंस से भी कोच जोगिंदर नरवाल को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।