PKL 11 Teams Head Coach and Assistant Coach: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के मद्देनजर सभी टीमें जबरदस्त तैयारियों में लगी हैं। मुकाबलों की शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान सभी टीमों के हेड कोच और सहायक कोच भी खिलाड़ियों के साथ-साथ जमकर मेहनत कर रहे हैं। जाहिर तौर पर टीम के प्रदर्शन में कोच का भी अहम योगदान होता है, जो खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार करने के साथ ही मुकाबले के दौरान भी उनकी हौसलाअफजाई करता है।खिलाड़ियों की सफलता और उनके लगातार शानदार प्रदर्शन में भी कोच की अहम भूमिका होती है। टूर्नामेंट के दौरान टीम की रणनीति कैसी रहेगी और कौन सा खिलाड़ी किस भूमिका में नजर आएगा, इसका चयन भी मुख्य रूप से कोच के मार्गदर्शन में किया जाता है। इस दौरान लीग के आगामी 11वें सीजन को लेकर कई टीम ने अपने सहायक कोच को पदोन्नति देते हुए हेड कोच बना दिया है तथा कई टीमों ने पुराने नेतृत्व पर ही भरोसा दिखाया है। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के हेड कोच और सहायक कोच कौन हैं। View this post on Instagram Instagram Postजानें कौन-कौन हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 में सभी टीमों के हेड कोच और सहायक कोच?1. बंगाल वॉरियर्सहेड कोच - प्रशांत सुर्वेसहायक कोच - प्रवीण यादव2. बेंगलुरु बुल्सहेड कोच - रणधीर सिंह सेहरावतसहायक कोच - फ्रैंचाइजी ने इस पद के लिए किसी की नियुक्ति नहीं की है।3. दबंग दिल्ली केसीहेड कोच - जोगिंदर नरवालसहायक कोच - जगपाल सिंह4. गुजरात जायंट्सहेड कोच - राम मेहर सिंहसहायक कोच - कोटी सुंदरम5. हरियाणा स्टीलर्सहेड कोच - मनप्रीत सिंहसहायक कोच - नीर गुलिया6. जयपुर पिंक पैंथर्सहेड कोच - संजीव बालियानसहायक कोच - डी सुरेश कुमार7. पटना पाइरेट्सहेड कोच - नरेंदर रेधूसहायक कोच - प्रशांत कुमार राय8. पुनेरी पलटनहेड कोच - बीसी रमेशसहायक कोच - रोहित कुमार9. तमिल थलाइवाजहेड कोच - उदय कुमारस्ट्रैटिजी कोच - धर्मराज चेरालाथन10. तेलुगु टाइटंसहेड कोच - कृष्ण कुमार हूडासहायक कोच - रमेश कुमार11. यू मुम्बाहेड कोच - गुलामरज़ा मज़नदरानीसहायक कोच - अनिल चपराना12. यूपी योद्धाजहेड कोच - जसवीर सिंहसहायक कोच - उपेंद्र मलिक View this post on Instagram Instagram Post