Teams With Strong Raiding PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 घमासान के लिए सभी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ तैयार हैं। 11वें सीजन की शुरुआत में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इस दौरान PKL 11 ऑक्शन में रेडर्स का बोलबाला देखने को मिला, जिनपर टीमों ने जमकर पैसे लगाए। हालांकि, आंकलन करें तो कुल ऐसी 3 टीमें नजर आ रही हैं, जिनकी रेडिंग मजबूत नजर आ रही है। यह तीनों टीमें पूर्व में Pro Kabaddi League का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं 3 मजबूत रेडिंग यूनिट वाली टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Pro Kabaddi League सीजन 11 में सबसे मजबूत है इन 3 टीमों की रेडिंग
3. पुनेरी पलटन
Pro Kabaddi League सीजन-10 की विजेता पुनेरी पलटन की रेडिंग PKL 11 के लिए भी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के अटैक की सबसे मजबूत कड़ी कप्तान असलम इनामदार हैं, जिन्होंने बीते सीजन कुल 142 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इसके अलावा टीम में पंकज मोहिते और मोहित गोयात जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने PKL 10 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 100 से अधिक पॉइंट्स अपने नाम किए थे। पुणे के पास आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, वी अजीत कुमार जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।
2. दबंग दिल्ली केसी
PKL 11 में नवीन कुमार और आशु मलिक दबंग दिल्ली केसी को दो स्ट्राइक रेडर्स हैं, जोकि अपने PKL करियर में लगातार इसी टीम के लिए खेले हैं। आशु ने बीते सीजन 276 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं, नवीन ने अपने लीग करियर में 1000 से अधिक रेड पॉइंट्स दर्ज किए हैं। जाहिर तौर पर यह दोनों खिलाड़ी ही टीम के अटैक को पूरी तरह से संभालने में सक्षम हैं। हालांकि, इसके अतिरिक्त PKL 11 ऑक्शन में दबंग दिल्ली केसी ने रेडर सिद्धार्थ देसाई को अपनी टीम में शामिल किया है जोकि अपने दम पर मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।
1. बेंगलुरु बुल्स
11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान सबसे बड़ी सफलता बेंगलुरु बुल्स ने हासिल की है। इस दौरान बुल्स ने Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल के साथ ही अजिंक्य पवार को खरीदा। परदीप नरवाल ने अपने करियर में कुल 1690 रेड पॉइंट्स दर्ज किए हैं, वहीं अजिंक्य ने भी बीते सीजन 100 से अधिक पॉइंट्स हासिल किए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त बेंगलुरु बुल्स के पास बेहतर रेडर खिलाड़ियों की भरमार है, जिसमें जय भगवान और सुशील कुमार का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है।