Teams Played PKL Finals Most Time: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। इस दौरान सभी टीमें अपने कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ मुकाबले की तैयारियों में लगी हुई हैं। PKL के अबतक के इतिहास में पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक बार खिताबी जीत हासिल की है। साथ ही लीग में कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जो कई बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। हालांकि, हर बार उन्हें जीत हासिल नहीं हुई। आज हम आपको ऐसी ही 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Pro Kabaddi League का फाइनल खेला है।
Pro Kabaddi League में सर्वाधिक बार फाइनल खेलने वाली 3 टीमें:
1. पटना पाइरेट्स
PKL की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने लीग इतिहास में अबतक कुल 4 बार फाइनल मुकाबला है। इस दौरान पटना पाइरेट्स ने कुल 3 बार खिताबी जीत हासिल की है। वहीं, एक बार टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi League के तीसरे, चौथे और 5वें सीजन में लगातार ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, PKL 8 के दौरान पटना पाइरेट्स को फाइनल में दबंग दिल्ली केसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
PKL 3 - vs यू मुम्बा (विजेता)
PKL 4 - vs जयपुर पिंक पैंथर्स (विजेता)
PKL 5 - vs गुजरात जायंट्स (विजेता)
PKL 8 - vs दबंग दिल्ली केसी (उपविजेता)
2. यू मुम्बा
यू मुम्बा ने Pro Kabaddi League के शुरुआती तीन सीजन में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीनों बार फाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान टीम को PKL 2 में एक बार खिताबी जीत भी हासिल हुई। वहीं, PKL के पहले सीजन में यू मुम्बा को जयपुर पिंक पैंथर्स और तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सीजन 3 के बाद टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है।
PKL 1 - vs जयपुर पिंक पैंथर्स (उपविजेता)
PKL 2 - vs बेंगलुरु बुल्स (विजेता)
PKL 3 - vs पटना पाइरेट्स (उपविजेता)
3. जयपुर पिंक पैंथर्स
PKL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुल 2 बार लीग ट्रॉफी अपने नाम की है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुल 3 बार फाइनल मुकाबला खेला है। इस दौरान जहां टीम ने PKL के पहले और 9वें सीजन में खिताब अपने नाम किया है, वहीं Pro Kabaddi League के चौथे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स को फाइनल में पटना पाइरेट्स से हार मिली थी।
PKL 1 - vs यू मुम्बा (विजेता)
PKL 4 - vs पटना पाइरेट्स (उपविजेता)
PKL 9 - vs पुनेरी पलटन (विजेता)