3 Teams Can Won PKL After 5 or More Years: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन शुरु होने वाला है तथा लीग के बीते 10 सालों के इतिहास में अबतक कुल 7 टीमें खिताब जीतने में सफल रही हैं, जिसमें पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार यह कारनामा किया है। वहीं, बीते 4 सीजन की बात करें तो अलग-अलग टीमों ने ट्रॉफी अपने नाम की है। इस दौरान लिस्ट में कुल ऐसी 3 टीमें शामिल हैं, जिन्होंने 5 या उससे अधिक वर्षों में दोबारा खिताबी जीत का स्वाद नहीं चखा है। आज हम आपको इन्हीं टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं।
PKL 11 में यह तीन टीमें 5 या उससे अधिक साल बाद जीत सकती हैं खिताब
3. बेंगलुरु बुल्स
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 6वें सीजन में अपनी इकलौती खिताब जीत हासिल की थी। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स ने रोहित कुमार की कप्तानी में गुजरात जायंट्स को फाइनल में 38-33 से शिकस्त दी थी। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स दोबारा फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में अब बेंगलुरु बुल्स PKL 11 में परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के बाद दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
2. पटना पाइरेट्स
Pro Kabaddi League इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन बार (PKL 3, 4 और 5) खिताबी जीत हासिल की है। पटना पाइरेट्स ने तीनों बार अलग-अलग कप्तानों (मनप्रीत सिंह, धर्मराज चेरालाथन और परदीप नरवाल) के नेतृत्व में यह कारनामा किया था। ऐसे में टीम को आखिरी बार PKL ट्रॉफी अपने नाम किए हुए 5 से अधिक साल हो गए हैं। इस दौरान PKL 11 में पटना पाइरेट्स लंबे समय से जारी अपने खिताबी सूखे को समाप्त कर सकती है।
1. यू मुम्बा
PKL के दूसरे सीजन में दिग्गज अनूप कुमार के नेतृत्व में यू मुम्बा ने अपनी इकलौती Pro Kabaddi League ट्रॉफी हासिल की थी। इस दौरान यू मुम्बा ने कड़े फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराया था। PKL 2 में ट्रॉफी जीतने के बाद लीग के तीसरे सीजन में भी यू मुम्बा फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। वहीं, तीसरे सीजन के बाद से अभी तक टीम एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। फिलहाल, PKL 11 के दौरान ऑक्शन में बेहतर टीम बनाने के बाद यू मुम्बा अपने 9 सालों के खिताबी इंतजार को खत्म कर सकती है।