Reasons Why Haryana Steelers can Win PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के बीते 10वें सीजन की उपविजेता हरियाणा स्टीलर्स PKL 11 में वापस से अपनी पहली खिताबी जीत की तलाश में उतरने जा रही है। PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल मैच में उन्हें पुनेरी पलटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान PKL 11 ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स ने मोहम्मदरेज़ा शादलू को खरीदते हुए अपनी टीम को मजबूत बनाया।
हरियाणा स्टीलर्स ने Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए अपने डिफेंस को मजबूत करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उन्हें मोहित नांदल की कमी भी खलने वाली है, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने PKL 11 से पहले ही रिलीज कर दिया है। इसके बावजूद स्टीलर्स जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है और हम उन्हीं कारणों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
किन 3 कारणों से हरियाणा स्टीलर्स जीत सकती है Pro Kabaddi League 11 का खिताब?
3. हेड कोच मनप्रीत सिंह की मौजूदगी
मनप्रीत सिंह Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल कोच में से एक हैं। उनके मार्गदर्शन में पहले गुजरात जायंट्स ने PKL 5 और PKL 6 में फाइनल तक का सफर तय किया था, वहीं बीते PKL 10 में हरियाणा भी यहां तक पहुंची थी। मनप्रीत सिंह Pro Kabaddi League के तीसरे सीजन में पहली खिताबी जीत हासिल करने वाली पटना पाइरेट्स के कप्तान भी रह चुके हैं। मनप्रीत सिंह खिलाड़ियों से उनका बेस्ट कराने में माहिर है और यह बात उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी दिखाता है। मैच के दौरान मनप्रीत सिंह का रणनीति भी कई बार सुर्खियों में रही है और यह ही चीज़ स्टीलर्स को पहली बार चैंपियन बना सकती है।
2. मोहम्मदरेज़ा शादलू होंगे हरियाणा स्टीलर्स के एक्स-फैक्टर
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में मोहम्मदरेज़ा शादलू हरियाणा स्टीलर्स के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। शादलू ने PKL 8 में अपने डेब्यू के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। जाहिर तौर पर वर्तमान में वह लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स ने भी बीते सीजन उनको फाइनल में हराने वाली पुनेरी पलटन के स्टार खिलाड़ी को खरीदकर बड़ा दांव खेला है। शादलू ने बीते सीजन कुल 99 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। शादलू इस बार हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
1. विनय और शिवम की रेडिंग जोड़ी मचा सकती है धमाल
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के फाइनल में पहुंचने का बड़ा श्रेय शिवम पटारे और विनय की जोड़ी को जाता है। इस दौरान विनय ने 23 मैचों में 163 रेड पॉइंट्स तथा शिवम ने 116 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। ऐसे में PKL 11 के लिए दोनों खिलाड़ियों को रिटेन करने के चलते हरियाणा स्टीलर्स को इनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। शीर्ष प्रदर्शन करते हुए ये दोनों टीम की PKL 11 में खिताबी जीत का प्रमुख कारण बन सकते हैं।