3 विदेशी खिलाड़ी जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं

3 overseas players can score most points pro kabaddi league 11th season jang kun lee shadloui
PKL 11 में दिखेगा इन विदेशी खिलाड़ियों का जलवा (Photo Credit: instagram/@officialmrshadlu, jangkun_lee_kabaddi)

Overseas Players Who Can Score Most Points PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का रोमांच कई मायनों में जबरदस्त होने वाला है। बीते 10 सालों के लीग इतिहास में दुनियाभर के कई खिलाड़ी लीग का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में PKL 11 के दौरान भी विदेशी खिलाड़ियों का भरपूर जलवा देखने को मिलेगा। 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान भी विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने को लेकर फ्रैंचाइजी के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिली थी। वहीं, कई विदेशी खिलाड़ियों को टीम ने ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था।

इस दौरान Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान नियुक्त किए गए फज़ल अत्राचली के साथ ही रेज़ा मीरबघेरी और मिलाद जब्बारी जैसे खिलाड़ियों से फैंस और फ्रैंचाइजी को काफी उम्मीदें होंगी। हालांकि, इसके अतिरिक्त कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो 11वें सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा कर सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानें कौन-कौन से 3 विदेशी खिलाड़ी Pro Kabaddi League 11 में सर्वाधिक पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं?

3. जैंग कुन ली (पटना पाइरेट्स)

Pro Kabaddi League के 7वें सीजन में पटना पाइरेट्स की जर्सी में आखिरी बार मैट पर नजर आए कोरियाई रेडर जैंग कुन ली अब PKL 11 में इसी टीम के लिए वापसी करने जा रहे हैं। जैंग कुन ली ने PKL 7 में कुल 63 पॉइंट्स अपने नाम किए थे। इन्होंने अपने लीग करियर की शुरुआत PKL के पहले सीजन में बंगाल वॉरियर्स से की थी। जैंग कुन ली अनुभवी खिलाड़ी हैं और पटना को भी उनसे काफी उम्मीद होगी। ऐसे में उन्हें लगातार खेलने का मौका मिल सकता है और वो रेडिंग के जरिए सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

2. मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)

Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में पटना पाइरेट्स से अपना डेब्यू करने वाले ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू बीते सीजन PKL 10 की विजेता पुनेरी पलटन का हिस्सा थे। शादलू ने PKL 8 और PKL 10 में बेस्ट डिफेंडर का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, बीते सीजन उन्होंने कुल 126 पॉइंट्स स्कोर किए थे। डिफेंस और रेडिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखने वाले शादलू PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक पॉइंट्स हासिल करने वाले विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

1. आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (यू मुम्बा)

ईरानी ऑलराउंडर आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश ने Pro Kabaddi League के बीते 10वें सीजन में यू मुम्बा से अपना डेब्यू किया था। इस दौरान खिलाड़ी ने कुल 20 मैच खेलते हुए 148 पॉइंट्स अपने नाम दर्ज किए थे। ज़फरदानेश के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यू मुम्बा ने PKL 11 ऑक्शन से पहले ही उन्हें रिटेन कर लिया था। ऐसे में जाहिर तौर पर यू मुम्बा उन्हें आगामी सीजन के दौरान अधिकतम मौके दे सकती है। जफ़रदानेश ने महज एक सीजन में खेलते हुए सभी को खासा प्रभावित किया है, जिसके चलते ही उनसे PKL 11 में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now