3 Reasons Why Patna Pirates Could Win PKL Title : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है। पटना पाइरेट्स ने काफी शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से रिकॉर्ड पांचवीं बार वो फाइनल में हैं और उनके पास रिकॉर्ड चौथी बार टाइटल जीतने का भी मौका है। पटना पाइरेट्स ने जिस तरह का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक किया है, उसे देखते हुए वो फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर भारी भी पड़ सकते हैं।
हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताते हैं कि क्यों पटना पाइरेट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला जीतकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टाइटल जीत सकती है।
3.दबंग दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त जीत से मिला कॉन्फिडेंस
ऐसा नहीं है कि पटना पाइरेट्स की टीम इस सीजन सिर्फ अपने रेडर्स पर ही डिपेंड रही है। बल्कि इस टीम ने डिफेंस में भी अच्छा खेल दिखाया है। खासकर अंकित जगलान ने पटना के लिए डिफेंस में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने 77 टैकल पॉइंट्स अभी तक हासिल किए हैं और संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।
2.तीन बार पीकेएल टाइटल जीतने का अनुभव
पटना पाइरेट्स की टीम में भले ही सभी खिलाड़ी नए हैं लेकिन इस टीम के साथ तीन टाइटल का टैग लगा हुआ है। जब कोई भी टीम फाइनल में इस टैग के साथ उतरती है तो भले ही खिलाड़ी नए हों लेकिन उनके साथ वो कॉन्फिडेंस होता है कि वो पहले भी टाइटल जीत चुके हैं और इस बार भी जीत सकते हैं। टीम का विश्वास काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसी वजह से पटना पाइरेट्स के साथ भी ऐसा होगा कि वो पहले चैंपियन बन चुके हैं और इस बार भी चैंपियन बन सकते हैं।
1.देवांक और अयान फैक्टर
पटना पाइरेट्स के लिए इस बार उनकी सबसे बड़ी ताकत उनके दोनों रेडर्स देवांक और अयान हैं। देवांक और अयान ने इस सीजन लगभग हर एक मैच में टीम को जीत दिलाई है। देवांक 300 के करीब पॉइंट्ल ले चुके हैं और फाइनल मैच में ही वो अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे कर लेंगे। ये दोनों रेडर्स अकेले दम पर टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं।