3 Teams Could Out Of Playoff Race PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के दौरान अभी तक कई सारे धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों ने इस दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया है और कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। हालांकि अभी तक यह शुरुआती स्टेज है लेकिन इसके बावजूद अभी से अंदाजा लगना शुरू हो गया है कि कौन सी टीम इस सीजन प्लेऑफ में जा सकती है और कौन सी टीम बाहर हो सकती है।
हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिनका प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है और ये टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो सकती हैं।
3.पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के हालात इस सीजन कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रहे हैं। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक मुकाबले में जीत हासिल की है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में पटना की टीम 11वें पायदान पर है। इस बार पटना की टीम उतनी अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। देवांक ने जरूर अकेले दम पर उनको पिछला मैच जिता दिया था लेकिन पूरी टीम के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता नहीं है कि पटना की टीम प्लेऑफ में जा पाएगी।
2.तेलुगु टाइटंस
पवन सेहरावत की कप्तानी वाली तेलुगु टाइटंस के लिए यह सीजन भी अभी तक काफी खराब साबित हुआ है। टीम ने बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ पहला मैच शानदार अंदाज में जीता था और सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। हालांकि उसके बाद टाइटंस की टीम लगातार तीन मैच हार गई। पिछले सीजन वाली गलतियां इस बार भी दोहराई जा रही हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि तेलुगु टाइटंस प्लेऑफ में जा पाएगी।
1.बेंगलुरू बुल्स
परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स का हाल इस सीजन काफी बुरा है। टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और चारों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में बेंगलुरू बुल्स को लेकर यही लगता है कि इस सीजन वो काफी पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे। परदीप नरवाल के अलावा बाकी खिलाड़ी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।