3 टीमें जो Pro Kabaddi में रही हैं सबसे ज्यादा बार आखिरी स्थान पर, दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड

3 Teams finished last in points table most times pro kabaddi league history
PKL इतिहास में कौन सी टीम रही है सबसे ज्यादा बार निचले स्थान पर? (Photo Credit: getty images)

Teams With Maximum time Last Position Points Table Finish PKL History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पटना पाइरेट्स के नाम सबसे ज्यादा PKL खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा जहां एक ओर कई टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से Pro Kabaddi League रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया है। वहीं, कई ऐसी टीमें भी हैं, जिनके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसी PKL टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लीग इतिहास में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते हुए सर्वाधिक बार प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान हासिल किया है।

Pro Kabaddi League इतिहास में कौन सी 3 टीमें रही हैं सबसे ज्यादा बार निचले स्थान पर?

3. पुनेरी पलटन (दो बार)

Pro Kabaddi League सीजन-10 में खिताबी जीत हासिल करने वाली पुनेरी पलटन के नाम भी प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान पुनेरी पलटन लगातार PKL सीजन-1 और सीजन-2 में आखिरी पायदान पर रही थी। पुनेरी पलटन PKL के इन दोनों सीजन में 14 में से महज 2 मुकाबले जीतने में ही सफल रही थी। हालांकि, शुरुआती खराब प्रदर्शन के बाद सीख हासिल करते हुए पुनेरी पलटन ने खिताबी जीत तक का सफर तय कर लिया है।

2. दबंग दिल्ली केसी (दो बार)

इस लिस्ट में दूसरा नाम दबंग दिल्ली केसी टीम का है। PKL सीजन-8 की विजेता दबंग दिल्ली केसी Pro Kabaddi League इतिहास में दो बार आखिरी पायदान पर रह चुकी है। इस दौरान PKL 3 में दबंग दिल्ली केसी ने 14 में से केवल 1 मैच ही जीता था तथा PKL सीजन-5 में दबंग दिल्ली ने 22 में से कुल 5 मुकाबले जीते थे। पिछले 5 सीजन में टीम ने जरूर काफी सुधार किया है, लेकिन इसके बावजूद दबंग दिल्ली केसी को इन दो सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहना पड़ा था।

1. तेलुगु टाइटंस (तीन बार)

Pro Kabaddi League इतिहास की सबसे असफल टीमों में शामिल तेलुगु टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने की हैट्रिक जड़ दी है। इस दौरान तेलुगु टाइटंस ने लगातार बीते तीन सीजन (8, 9 और 10) में अंक तालिका में आखिरी पायदान हासिल किया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो PKL 8 में तेलुगु टाइटंस ने 22 में से महज 1 मैच जीता था। वहीं, टीम PKL 9 और PKL 10 के दौरान दोनों बार 22 में से 2 मैच ही जीत पाए थे। टीम द्वारा किए गए खराब प्रदर्शन ने सभी को काफी ज्यादा निराश किया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now