PKL All Seasons Winners List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान 24 दिसंबर तक सभी लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा। Pro Kabaddi League के इतिहास पर नजर डालें तो कुल 12 टीमों में से अभी तक 7 टीमें ही खिताबी जीत हासिल करने में सफल रही हैं, जिसमें पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार ट्रॉफी जीती है। इस बीच 5 टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी भी ऐतिहासिक जीत की तलाश है। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको Pro Kabaddi League के सभी सीजन में जीतने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के हर सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम इस प्रकार हैं:
PKL, सीजन सीजन 1 - जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल मुकाबले में यू मुम्बा को 35-24 के अंतर से हराया था। वो PKL चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी थी।
PKL, सीजन 2 - यू मुम्बा ने फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 के अंतर से हराते हुए खिताबी जीत हासिल की। पहले सीजन के फाइनल में हार झेलने के बाद दूसरे सीजन में चैंपियन बनने में सफल रही यू मुम्बा।
PKL, सीजन 3 - पटना पाइरेट्स ने फाइनल में यू मुम्बा को 31-28 के करीबी अंतर से शिकस्त दी थी और पहली बार चैंपियन बने थे।
PKL, सीजन 4 - पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से फाइनल में हराया था और दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की।
PKL, सीजन 5 - पटना पाइरेट्स ने फाइनल में गुजरात जायंट्स को 55-38 के बड़े अंतर से हराते हुए खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई थी। इस जीत के हीरो परदीप नरवाल थे।
PKL, सीजन 6 - बेंगलुरु बुल्स ने 38-33 से गुजरात जायंट्स को फाइनल में मात दी थी और पहली बार PKL ट्रॉफी अपने नाम की थी।
PKL, सीजन 7 - बंगाल वॉरियर्स ने फाइनल में दबंग दिल्ली केसी को रोमांचक मैच में 39-34 से हराया था। यह पहला मौका था जब बंगाल ने Pro Kabaddi League का खिताब अपने नाम किया था।
PKL, सीजन 8 - दबंग दिल्ली केसी ने फाइनल में तीन बार की PKL विजेता पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराया था और पहली बार PKL जीता था।
PKL, सीजन 9 - जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में पुनेरी पलटन को 33-29 से हराया था और दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की थी।
PKL, सीजन 10 - पुनेरी पलटन ने फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराते हुए पहली बार Pro Kabaddi League का खिताब अपने नाम किया था।