Patna Pirates Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर खिताब जीतने के लिए कमर कस ली है। पटना पाइरेट्स ने इस बार ऑक्शन में काफी समझदारी के साथ खिलाड़ियों को खरीदा है और स्टार इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
इस बार पटना पाइरेट्स ने ऑक्शन से पहले टीम के मुख्य रेडर्स और डिफेंडर्स को रिलीज कर दिया था। उन्होंने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था और ऑक्शन में भी टीम की रणनीति इसी प्रकार की दिखाई दी। उन्होंने युवा प्लेयर्स के साथ आगे जाने का फैसला लिया।
पटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में किसे खरीदा?
ऑक्शन में पटना पाइरेट्स ने अपने डिफेंस और रेडिंग दोनों विभागों को मजबूत करने के लिए प्लेयर्स को खरीदा। उन्होंने डिफेंडर शुभम शिंदे को 70 लाख रुपए में खरीदा, जो पटना पाइरेट्स के इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर गुरदीप के लिए टीम ने 59 लाख रुपए खर्च किए। डिफेंडर दीपक राजेंदर सिंह को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 50 लाख की बोली लगाई। पटना पाइरेट्स ने रेडर मीटू के लिए भी 21.90 लाख रुपए खर्च किए हैं।
लंबे समय बाद जैंग कुन ली भी Pro Kabaddi League का हिस्सा बने हैं और फिर से वो पटना पाइरेट्स के लिए ही खेलने वाले हैं। एक तरफ रेडिंग में पटना पाइरेट्स संदीप कुमार, जैंग कुन ली, एम सुधाकर और मीतू शर्मा की तिकड़ी पर निर्भर करने वाले हैं, तो डिफेंस में उन्हें शुभम शिंदे, अंकित, मनीष और गुरदीप से काफी उम्मीद होगी। पटना की टीम काफी ज्यादा युवा है और इसी वजह से टीम के हेड कोच नरेंदर रेधु और सहायक कोच प्रशांत कुमार राय की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स की टीम इस प्रकार है:
रेडर: जैंग कुन ली, मीतू शर्मा, देवांक, संदीप कुमार, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, अयान, दीपक, साहिल पाटिल और परविंदर।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हामिद नादेर, टी युवराज, दीपक सिंह, प्रशांत कुमार राठी, बाबू एम, अमन, सागर, मनीष, अबिनंद सुभाष और नवदीप।
ऑलराउंडर: अंकित, गुरदीप