Patna Pirates announced Assistant Coach PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने नए सहायक कोच का ऐलान कर दिया है। प्रशांत कुमार राय की टीम में एक बार फिर वापसी हुई है और उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
प्रशांत टीम में अनिल चपराना की जगह लेंगे, जोकि पिछले सीजन टीम के साथ दिखाई दिए थे। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अनिल यू मुंबा के सहायक कोच बन गए हैं। पटना पाइरेट्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज खिलाड़ी की एक बार फिर वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा,
"एक खिलाड़ी से सहायक कोच तक का सफर, वो एक बार फिर वापस आ गए हैं। हमारे सहायक कोच प्रशांत कुमार राय का स्वागत कीजिए, जोकि PKL 11 में हमें अच्छा करने में मदद करने वाले हैं।"
आप पटना पाइरेट्स द्वारा किए गए पोस्ट को यहां देख सकते हैं:
आपको बता दें कि प्रशांत कुमार राय इससे पहले बतौर खिलाड़ी भी पटना पाइरेट्स के लिए खेल चुके हैं। Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में वो पटना के साथ जुड़े थे और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में जरूर टीम को शिकस्त मिली थी।
प्रशांत ने अपने PKL करियर में 123 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 510 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। उन्होंने 12 सुपर 10 भी लगाए हैं और 10 सुपर रेड भी वो लगा चुके हैं। वो आखिरी बार PKL के 9वें सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन अब वो नए किरदार के साथ इस लीग में वापसी कर रहे हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स ने ज्यादातर खिलाड़ियों को किया है रिलीज
पटना पाइरेट्स ने PKL 11 ऑक्शन से पहले अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उन्हें ऑक्शन में अच्छे रेडर्स के साथ-साथ डिफेंडर्स की भी जरूरत होने वाली है। सचिन तंवर, मंजीत दहिया, कृष्णा ढुल, सी सजिन, नीरज कुमार जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा चुका है। उन्होंने सुधाकर, संदीप और मनीष जैसे युवा खिलाड़ियों पर जरूर विश्वास दिखाया है।