3 टीमें जिन्हें हर बार मिला किस्मत से धोखा, एक बार भी नहीं बना पाईं Pro Kabaddi League के फाइनल में जगह 

3 teams never reached into Pro Kabaddi League finals
Pro Kabaddi League के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं यह टीमें (Photo Credit: X/@UpYoddhas, @Telugu_Titans)

Teams Never Qualified For PKL Final: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का आगाज आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक ओर जहां पुनेरी पलटन पर अपना खिताब बरकरार रखने का दबाव होगा, वहीं बाकी टीमें भी ट्रॉफी जीतने के लिए जोर-आजमाइश करती दिखेंगी। Pro Kabaddi League के अबतक कुल 10 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक 3 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। PKL इतिहास में तीन ऐसी टीमें भी शामिल हैं, जिन्होंने एक बार भी फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई है।

Pro Kabaddi League फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं 3 टीमें

3. यूपी योद्धाज

Pro Kabaddi League के सीजन-5 में शामिल की गई यूपी योद्धाज ग्रुप बी में तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी। इसके बाद यूपी योद्धाज लगातार PKL सीजन-6, सीजन-7, सीजन-8 और सीजन-9 में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही।

बड़ी बात ये है कि तगड़े प्रदर्शन के बावजूद यूपी योद्धाज टीम आज तक एक बार भी फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाई है। PKL 10 में टीम ने कुल 22 मुकाबले खेलते हुए महज 4 मैच जीते थे। इस दौरान टीम को कुल 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

2. तमिल थलाइवाज

यूपी योद्धाज की तरह ही PKL 5 में शामिल तमिल थलाइवाज का अबतक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यह टीम Pro Kabaddi League सीजन-9 में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। PKL 9 में थलाइवाज को पुनेरी पलटन के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में 37-39 से हार झेलनी पड़ी थी।

तमिल थलाइवाज एक बार भी PKL के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। बीते PKL 10 में इस टीम ने कुल 22 मैच खेलते हुए 9 में जीत हासिल की और 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि सीजन-11 में थलाइवाज का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

1. तेलुगु टाइटंस

शुरूआती सीजन से Pro Kabaddi League का हिस्सा रही तेलुगु टाइटंस अभी तक एक बार भी PKL के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। एक दशक बीत जाने के बाद भी टाइटंस यह मुकाम हासिल करने में सफल नहीं रही है। टीम दो बार (PKL सीजन-2 और सीजन-4) के सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसका अभियान इससे आगे नहीं बढ़ सका।

PKL सीजन-2 में टाइटंस तीसरे और सीजन-4 में चौथे स्थान पर रही थी। सीजन-2 में टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के हाथों 38-39 के प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सीजन-4 के सेमीफाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने टाइटंस को 34-24 से मात दी थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications