Pro Kabaddi League Season 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे धमाकेदार मुकाबले अभी तक खेले जा चुके हैं। इनमें से कुछ टीमों का परफॉर्मेंस अभी तक काफी अच्छा रहा है और कुछ टीमों ने निराश किया है। जिन टीमों से बहुत ज्यादा उम्मीद सीजन के आगाज से पहले नहीं लगाई गई थी, उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। जबकि जिन टीमों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा सीजन के आगाज से पहले हो रही थी, उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं जा पाई थीं लेकिन इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
3.यूपी योद्धा
यूपी योद्धा की टीम पीकेएल के 10वें सीजन के दौरान प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। टीम ने पिछले सीजन 22 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते थे, जबकि 17 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और एक मुकाबला टीम का टाई रहा था। अंक तालिका में पिछले सीजन यूपी की टीम 11वें पायदान पर रही थी। पीकेएल में पहली बार ऐसा हुआ था जब यूपी की टीम अपने डेब्यू के बाद से प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी। हालांकि इस सीजन टीम का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैच में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के प्लेऑफ में जाने के चांस हैं।
2.तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस की टीम लगातार तीन सीजन तक सबसे निचले पायदान पर रही थी। 9वें और 10वें सीजन के दौरान तो टीम मात्र 2-2 मैच ही जीत पाई थी। हालांकि इस बार टाइटंस का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। चौथे सीजन के बाद ऐसा पहली बार हो सकता है जब टाइटंस प्लेऑफ में जा सकती है।
1.यू मुम्बा
यू मुम्बा का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। टीम 22 में से सिर्फ 6 मुकाबले जीत पाई थी और 13 मैचों में उन्हें हार मिली थी। अंक तालिका में यू मुम्बा की टीम 10वें पायदान पर रही थी। हालांकि इस सीजन अभी तक टीम ने कमाल किया। यू मुम्बा ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है और सिर्फ 3 मुकाबले में उन्हें हार मिली है। टीम अंक तालिका में इस वक्त दूसरे पायदान पर है।